
बीएमसी (pic credit; social media)
Mumbai News In Hindi: बीएमसी के एम-पश्चिम प्रशासकीय विभाग में जनगणना-2027 का पूर्व परीक्षण 10 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा।
यह अभ्यास आगामी जनगणना की तैयारी के तहत किया जा रहा है, जिसमें जनगणना प्रक्रिया के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। इस दौरान नागरिकों के लिए स्व-गणना का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा, जो 1 नवंबर से 7 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा। राज्य में इस पूर्व परीक्षण के लिए मुंबई, जलगांव और कोल्हापुर जिलों का चयन किया गया है।
बीएमसी आयुक्त तथा प्रशासक भूषण गगरानी से मंगलवार को जनगणना संचालनालय की संचालक डॉ। निरूपमा जे। जगि ने मुलाकात की। इस बैठक में अतिरिक्त बीएमसी आयुक्त (पश्चिम उपनगर) डॉ। विपिन शर्मा भी उपस्थित रहे।
इन सभी क्षेत्रों में जनगणना अधिनियम, 1948 का नियम लागू रहेगा। पूर्व परीक्षण के लिए राज्य में 402 प्रगणक और पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो क्षेत्रवार घरों और परिवारों से आवश्यक जानकारी एकत्र करेंगे। केंद्र सरकार ने पहले ही घोषणा की है कि जनगणना 2027 दो चरणों में पूरी की जाएगी, पहला चरण (घरगणना) अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच एक महीने के भीतर संपन्न होगा,
जबकि दूसरा चरण (जनसंख्या गणना) फरवरी 2027 में आयोजित किया जाएगा। बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रगणक और पर्यवेक्षकों को आवश्यक सहयोग दें, ताकि जनगणना कार्य सफलतापूर्वक और सटीक रूप से संपन्न किया जा सके। मकान सूची और मकान गणना पूर्व-परीक्षण 10 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक किया जाएगा, जनगणना निदेशालय जनगणना के लिए नियुक्त प्रगणकों और पर्यवेक्षकों से सहयोग की अपील की है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai की सड़कों पर दौड़ेंगी 150 नई एसी इलेक्ट्रिक बसें, BEST का बेड़ा हुआ मजबूत






