
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: बेस्ट बसों की संख्या लगातार घटने की वजह से यात्री बस स्टॉप पर घंटों इंतजार करते हैं लेकिन बस का दूर-दूर तक नामो-निशान नहीं रहता है, लेकिन अब इस समस्या का जल्द ही समाधान होने वाला है, क्योंकि बेस्ट के बेड़े में 150 नई एसी बसें जुड़ गई हैं, जो मुंबई की सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार है।
ये बसें आज से अपनी सेवा यात्रियों को देने के लिए तैयार है। कोलाबा स्थित बेस्ट डिपो में मंगलवार को मुख्यमंत्री फडणवीस और उप मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने 150 बसों का लोकार्पण किया। यह बसें इलेट्रिक है, जिस वजह से पर्यावरण अनुकूल है। इस अवसर पर सीएम, डीसीएम शिंदे के अलावा, सह-पालक मंत्री मंगल प्रभात लोड़ा, पालक मंत्री आशीष शेलार, बेस्ट की महा प्रबंधक सोनिया सेठी व बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी मौजूद थे।
सीएम फडणवीस ने लोकार्पण के दौरान कहा कि 5 हजार बेस्ट बस को चरणों के हिसाब से लाया जाएगा, जिसमें से पहले चरण में 150 बसें आ चुकी हैं। बेस्ट शहर की लाइफलाइन है, इसलिए इसे मजबूत करना जरूरी है। लोकल ट्रेन, मेट्रो तभी मजबूत रहेंगी, जब बेस्ट मजबूती से खड़ी रहेगी, बेस्ट कर्मचारी खुश रहेंगे, तभी बेस्ट की सेवा दुरुस्त होगी।
इसलिए उन्हें तुरंत दिवाली बोनस देने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि बेस्ट से 40 प्रतिशत राजस्व टिकट बिक्री के अलावा उत्पन्न होता है। डीसीएम शिंदे ने कहा कि एक समय था, जब ट्राम और बग्पी मुंबई में दौड़ा करती थी, अब पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इलेट्रिक बसों को लाया गया है। इसमें बीएमसी का योगदान है।
नई बसों से यात्रियों को आरामदायक सुविधा मिलेगी। शिंदे ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार और बीएमसी द्वारा बेस्ट उपक्रम को आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मुंबईकरों को विश्वस्तरीय सार्वजनिक परिवहन सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि मेट्रो 3 जैसे प्रोजेक्ट पर ब्रेक लगा पड़ा था जिसे मैंने हटाया। मैं जो काम करता हूं वह आपके सामने है। उन्होंने वादा किया कि सड़क सीमेंटीकरण के बाद मुंबईकरों को एक भी गड्डठ्ठा नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: मीरा-भाईंदर चुनाव तैयारी पूरी, ओबीसी-महिला सीटों का फैसला लॉटरी से






