Shivdi Atal Setu entry road (pic credit; social media)
Shivdi-Atal Setu Road: मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाले देश के सबसे महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट अटल सेतू (एमटीएचएल) की ओर जाने वाले शिवड़ी के प्रवेश मार्ग पर गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। बीपीटी रोड पर अचानक करीब 20 फीट का हिस्सा धंस गया, जिससे नीचे बना बीएमसी का पुराना स्टॉर्म वॉटर ड्रेन पूरी तरह उजागर हो गया। राहत की बात यह रही कि धंसने के वक्त वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में दहशत फैल गई और लोगों ने सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए। हालांकि, एमएमआरडीए ने तत्काल सफाई देते हुए कहा कि धंसा हुआ हिस्सा अटल सेतू के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। यह सड़क मुंबई पोर्ट अथॉरिटी (एमबीपीटी) की है और सड़क के नीचे मौजूद बीएमसी का पुराना नाला धंसने से यह हादसा हुआ।
एमएमआरडीए ने जानकारी दी कि इस समस्या को लेकर 11 सितंबर को ही एमबीपीटी, बीएमसी, ट्रैफिक पुलिस और एमएमआरडीए की संयुक्त बैठक हो चुकी थी। बैठक में निर्णय लिया गया था कि मरम्मत का काम बीएमसी द्वारा किया जाएगा और इसके लिए एमबीपीटी आवश्यक अनुमति देगा। एमएमआरडीए ने भरोसा दिलाया है कि सभी एजेंसियां मिलकर जल्द से जल्द इस मार्ग को दुरुस्त करेंगी ताकि यातायात प्रभावित न हो।
विशेषज्ञों का कहना है कि सड़क का धंसना न केवल बुनियादी ढांचे की खामियों को उजागर करता है, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों और संबंधित विभागों की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करता है। अटल सेतू जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के पास इस तरह की घटनाएं होना यात्रियों के लिए चिंता का कारण है।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि संबंधित एजेंसियां तुरंत कार्रवाई करें और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मजबूत निगरानी व्यवस्था बनाई जाए। वहीं सोशल मीडिया पर लोग लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि जब अटल सेतू जैसी विशाल परियोजना की देखरेख की जा रही है, तो फिर पास के इलाकों की सड़कों पर इतनी लापरवाही क्यों बरती जा रही है।
फिलहाल बीएमसी ने तकनीकी टीम को मौके पर भेजकर मरम्मत का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में धंसे हिस्से की मरम्मत कर मार्ग को सामान्य रूप से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।