शिक्षकों को मिला गुणगौरव सम्मान (फोटो नवभारत)
Teacher Gungaurav Award 2025: राज्य सरकार जिला परिषद के सभी स्कूलों का दर्जा बढ़ाकर उन्हें स्मार्ट स्कूल में तब्दील करने के लिए प्रयासरत होकर निजी स्कूलों की तुलना में सरकारी अनुदानित स्कूल दर्जेदार हो, छात्रों की अच्छी शिक्षा मिले इसलिए प्रयास शुरू है। इस प्रयास में शिक्षकों का सहयोग महत्वपूर्ण होकर उनके योगदान से ही नई पीढ़ी दर्जेदार शिक्षा के माध्यम से निर्माण होगी। यह बात गड़चिरोली जिले के सहपालकमंत्री आशीष जायसवाल ने कही।
जिलास्तरीय शिक्षक गुणगौरव पुरस्कार 2025 का वितरण व सत्कार सम्मेलन जिलाधीश कार्यालय के नियोजन भवन में गुरुवार को संपन्न हुआ। इसमें कुल 12 शिक्षक व दो केंद्र प्रमुखों को गुणगौरव पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से सहपालकमंत्री जायसवाल ने सभी पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों का अभिनंदन किया व उनके कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।
सांसद किरसान ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका जिले के शैक्षणिक उन्नति के लिए काफी महत्वपूर्ण होने की बात कही। जिले के सभी शिक्षक गुणवत्तापूर्ण कार्य कर छात्रों को उचित मार्गदर्शन करें और अन्य शिक्षकों को भी प्रोत्साहित करें, ऐसा आह्वान उन्होंने किया।
विधायक डाॅ. नरोटे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में छात्रों को जागृत करने और तंत्रज्ञान आधारित शिक्षा देना जरूरी होने की बात कही। विधायक मसराम ने स्कूलों में सुविधा और आधुनिक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करा देने के लिये सभी जनप्रतिनिधि सहयोग लें, ऐसी बात कही।
यह भी पढ़ें:- एसटी बस में 50% किराया छूट पर ब्रेक? महाराष्ट्र सरकार ने बदले नियम, जानें क्या करना होगा अब
गड़चिरोली जिले के प्रत्येक तहसील से एक सहित कुल 12 शिक्षक व दो केंद्र प्रमुखों को गुणगौरव पुरस्कार प्रदान किया गया। इनमें बालाजी हनमंत मुंडे (कुरखेडा), वनश्री अंबादास जाधव (गड़चिरोली), प्रीति नवघडे (चामोर्शी), शीतल कुमरे (कोरची), प्रवीण यादव मुंजुमकर (देसाईगंज), हेमलता आखाडे (आरमोरी), सिंपल मुधोलकर (एटापल्ली), उज्ज्वला बोगामी (भामरागड़), मुराली गाईन (मुलचेरा), सुरेखा मेश्राम (अहेरी), रमेश रच्चावार (सिरोंचा), विलास दरडे (धानोरा) आदि का समावेश है। वहीं गुरुदास गोमासे (केंद्रप्रमुख, चामोर्शी) व संध्या मोंढे (केंद्रप्रमुख, धानोरा) को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डाॅ. नामदेव किरसान ने की। विशेष अतिथि के रूप में विधायक डाॅ. मिलींद नरोटे, विधायक रामदास मसराम, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र भुयार, प्राचार्य बलीराम चौरे, कार्यकारी अभियंता विनोद उध्दरवार, जिला कृषि अधिकारी किरण खोमणे, उपअभियंता नितिन पाटिल आदि मान्यवर उपस्थित थे।