
मुंबई हाई अलर्ट (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के 69 वें महापरिनिर्वाण दिवस और बाबरी मस्जिद विध्वंस की 33वीं बरसी को देखते हुए शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बता दें की एक ही दिन यानी 6 दिसंबर को दोनों घटनाएं एक साथ होने से सांप्रदायिक संवेदनशीलता बढ़ जाती है।
इसलिए मुंबई पुलिस ने व्यापक और सतर्क बंदोबस्त किए हैं। चैत्यभूमि (शिवाजी पार्क) में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिरिक्त नाकाबंदी, चेकिंग और गश्त की व्यवस्था की गई है।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भी भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही को देखते हुए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कई रास्तों पर डायवर्जन, पार्किंग प्रतिबंध और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दी गई है। ताकि आम नागरिकों को कम से कम परेशानी हो सके।
मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती और जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) सत्यनाराण चौधरी के नेतृत्व में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इसमे 3 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 8 पुलिस उपायुक्त, 21 सहायक पुलिस आयुक्त, 492 पुलिस अधिकारी और 4,640 पुलिसकर्मी शामिल है।
इसके अतिरिक्त सुरक्षा के लिए राज्य रिजर्व पुलिस बल की प्लाटून, त्वरित प्रतिक्रिया दल, दंगा नियंत्रण पुलिस, डेल्टा, कमांडो और बम निरोधक दस्ते को भी प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है। पूरे क्षेत्र में ड्रोनों से निगरानी रखी जा रही है। सादे लिबास में पुलिस अधिकारी भीड़ के बीच मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें :- Nashik Simhastha Kumbh: साधु ग्राम की जमीन अब खरीद नहीं, 2 साल की लीज पर ली जाएगी
पेट्रोलिंग और नाकाबंदीः संवेदनशील इलाकों जैसे धार्मिक स्थलों (हाजी अली दरगाह, सिद्धिविनायक मंदिर, जामा मस्जिद), रेलवे स्टेशनों (सीएसटी, लोकमान्य तिलक), मॉल्स, बाजारों और सांप्रदायिक रूप से मिश्रित क्षेत्रों (भिडी बाजार, मोहम्मद अली रोड, दादर, माहिम) में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। वाहनों की सघन चेकिंग और नाके लगाए गए हैं।
तकनीकी निगरानी: CCTV कवरेज बढ़ाया गया है, सोशल मीडिया पर अफवाहों की मॉनिटरिंग हो रही है। समुद्री मागों पर कोस्ट गार्ड और नौसेना की गश्त तेज है। खासकर गेटवे ऑफ इंडिया और ताज होटल जैसे इलाकों में सुरक्षा सख्त है।






