
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Mumbai News In Hindi: दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की घटना ने देशभर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में जब नवभारत ने मुंबई के पश्चिम और मध्य के प्रमुख रेलवे टर्मिनसों पर सुरक्षा जांच की, तो स्थिति बेहद चिंताजनक मिली।
लाखों यात्रियों की आवाजाही वाले मुंबई के प्रमुख स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस पर सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।
जांच के दौरान पाया गया कि इन चारों टर्मिनस पर न तो मेटल डिटेक्टर सही तरह से काम कर रहे हैं और न ही लगेज स्कैनर। कई जगह मशीनें बंद पड़ी हैं, तो कहीं सुरक्षाकर्मी ही अनुपस्थित थे।
एलटीटी स्टेशन पर किसी भी तरह का मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनर नहीं हैं, जबकि उत्तर भारत की तरफ जाने वाली सबसे ज्यादा ट्रेनें एलटीटी स्टेशन से शुरू होती है। यात्रियों की भीड़ बिना किसी जांच के प्लेटफार्म तक पहुंच रही है।
रेलवे के अधिकारी जहां फाइलों में सुरक्षा का दावा कर रहे हैं, वहीं जमीन पर तस्वीर पूरी तरह उलट है। रेलवे सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि मुंबई जैसे महानगर में इस तरह की लापरवाही गंभीर खतरा बन सकती है। “यह स्थिति आतंकी घटना को न्योता देने जैसी है, हर दिन लाखों यात्री यात्रा करते हैं और कोई भी असामाजिक तत्व इस लापरवाही का फायदा उठा सकता है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Police ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया, भीड़भाड़ इलाके हो रहे पेट्रोलिंग के दायरे में
दिल्ली विस्फोट के बाद देश भर में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन मुंबई में इसका कोई असर नहीं दिख रहा। सवाल यह है कि क्या रेलवे प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है? यात्रियों की सुरक्षा “राम भरोसे छोड़ने वाली यह उदासीनता अब असहनीय होती जा रही है।






