लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Mumbai Local Train: मध्य रेलवे के मुंबई मंडल ने 20 जुलाई, रविवार को मेजर ब्लॉक का ऐलान किया है। रविवार को मध्य रेल का मुंबई मंडल पने उपनगरीय खंडों पर विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों के लिए मेगा ब्लॉक परिचालित करेगा। इसके कारण मुंबई में लोकल की रफ्तार धीमी पड़ेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएसएमटी मुंबई से सुबह 10.48 बजे से दोपहर 15.45 बजे तक प्रस्थान करने वाली डाउन सेवाएं सीएसएमटी मुंबई और विद्याविहार स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट की जाएंगी और भायखला, परेल, दादर, माटुंगा, सायन और कुर्ला स्टेशनों पर रुकेगी और फिर विद्याविहार स्टेशन पर डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट की जाएंगी।
तो वहीं घाटकोपर से सुबह 10.19 बजे से दोपहर 15.52 बजे तक छूटने वाली अप स्लो लाइन सेवाएं विद्याविहार और सीएसएमटी स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट की जाएंगी और कुर्ला, सायन, माटुंगा, दादर, परेल और भायखला स्टेशनों पर रुकेंगी।
इसी के साथ ही सीएसएमटी से सुबह 11.16 बजे से दोपहर 16.47 बजे तक वाशी/बेलापुर/पनवेल के लिए छूटने वाली डाउन हार्बर लाइन सेवाएं और सीएसएमटी से सुबह 10.48 बजे से दोपहर 16.43 बजे तक बांद्रा/गोरेगांव के लिए छूटने वाली डाउन हार्बर लाइन सेवाएं निलंबित रहेंगी।
सुबह 9.53 बजे से दोपहर 15.20 बजे तक पनवेल/बेलापुर/वाशी से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली अप हार्बर लाइन की सेवाएं और सुबह 10.45 बजे से शाम 17.13 बजे तक गोरेगांव/बांद्रा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली अप हार्बर लाइन की सेवाएं निलंबित रहेंगी। ब्लॉक अवधि के दौरान पनवेल और कुर्ला (प्लेटफ़ॉर्म संख्या 8) के बीच विशेष सेवाएं चलेंगी।
यह भी पढ़ें – राज ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट लेगा एक्शन! गैर-मराठी लोगों ने दायर की याचिका
रेल पथ, सिग्नलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा बोरीवली और गोरेगांव स्टेशनों के बीच रविवार, 20 जुलाई, 2025 को 10.00 बजे से 15.00 बजे तक अप एवं डाउन स्लो लाइनों पर पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान गोरेगांव और बोरीवली के बीच अप एवं डाउन स्लो लाइन की सभी ट्रेनें फास्ट लाइनों पर चलाई जाएंगी।
मेजर ब्लॉक के कारण कुछ अप एवं डाउन उपनगरीय ट्रेनें कैंसल की जाएगी। अंधेरी और बोरीवली की कुछ ट्रेनें हार्बर लाइन पर गोरेगांव स्टेशन तक चलाई जाएंगी। इस ब्लॉक के दौरान बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1, 2, 3 और 4 से कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी।