मुंबई एयरपोर्ट (pic credit; social media)
Mumbai News: मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर तीन अलग-अलग मामलों में 20 करोड़ रुपये मूल्य का ‘हाइड्रोपोनिक गांजा’ और 26.37 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि ये बरामदगी और गिरफ्तारियां बुधवार व बृहस्पतिवार के बीच में पड़ने वाली रात्रि को की गईं। पहले मामले में, मुंबई से बैंकॉक जा रहे एक यात्री को रोका गया और उसके चेक-इन ट्रॉली बैग में छिपाई गई विदेशी मुद्रा बरामद की गई।
अधिकारी ने बताया कि अन्य दो मामलों में बैंकॉक से आए दो यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई, जिसमें 20.062 करोड़ रुपये मूल्य का ‘हाइड्रोपोनिक गांजा’ (मारिजुआना का एक प्रकार) जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें- ‘औकात के हिसाब से मांगे सीट, पिछली बार कांग्रेस के कारण तेजस्वी नहीं बने सीएम’, बोले दीपांकर
पहले यात्री से 9.98 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक गांजा’ जब्त किया गया तथा दूसरे यात्री से 10.08 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त की गई। अधिकारी ने बताया कि दोनों यात्रियों को स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।