अमरावती अपराध शाखा (सौ. नवभारत )
Amravati News In Hindi: अमरावती जिले सहित अन्य राज्यों से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को अमरावती पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान मुदत्सीर अहमद मोहम्मद फिरोज (20, कसाबपुरा, वलगांव) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कुल 23 वाहन चोरियों की बात कबूल की है।
यह मामला तब सामने आया जब 15 सितंबर को वलगांव थाना क्षेत्र के नांदुरा बु. निवासी शहजाद खान शब्बीर खान ने अपनी बुलेट क्लासिक 350 (क्र. एमएच 27/ बीपी 3331) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की अपराध शाखा को एक गुप्त सूचना मिली कि आरोपी मुदत्सीर चोरी की बुलेट बेचने के इरादे से अमरावती के कैंप परिसर में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने जाल बिछाया और बड़ी चतुराई से आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी की बुलेट बरामद हुई।
पुलिस की पूछताछ में मुदत्सीर अहमद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसने अमरावती जिले के अलावा वाशिम (महाराष्ट्र) और मध्य प्रदेश के भोपाल जैसे बाहरी राज्यों से भी कई मोटरसाइकिलें चुराई हैं। आरोपी ने कुल 23 चोरियां स्वीकार कीं, जिनमें से 11 वाहनों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बाकी 12 वाहनों को उसने अलग-अलग जगहों से चुराकर उनके स्पेयर पार्ट्स बेच दिए थे, जिससे उनका पता लगाना मुश्किल हो गया।
ये भी पढ़ें :- Bombay High Court को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
पुलिस के अनुसार, आरोपी मुदत्सीर अहमद पेशे से एक मोटरसाइकिल मैकेनिक है, जो उसे वाहनों के साथ छेड़छाड़ करने और उन्हें ठिकाने लगाने में मदद करता था। वह एक रिकॉर्डधारी अपराधी है और उस पर पहले भी विभिन्न पुलिस थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस को उम्मीद है कि उससे और भी चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि अन्य वाहन चोरों और इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके। इस गिरफ्तारी से जिले में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।