नवी मुंबई में डटे जरांगे समर्थक (pic credit; social media)
Maharashtra News: मराठा आरक्षण आंदोलन की गूंज अब नवी मुंबई तक पहुंच चुकी है। आंदोलन के नेता मनोज जरांगे के समर्थन में हजारों लोग वाशी स्थित सिडको प्रदर्शनी केंद्र और एपीएमसी मार्केट क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। इन प्रदर्शनकारियों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नवी मुंबई महानगरपालिका प्रशासन लगातार सक्रिय है और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
मनपा आयुक्त डॉ. कैलाश शिंदे के मार्गदर्शन में प्रदर्शनकारियों के लिए बड़े स्तर पर व्यवस्था की गई है। वाशी स्थित सिडको प्रदर्शनी केंद्र में 10 पेयजल टैंकर रखे गए हैं, जिनमें करीब 3 लाख लीटर पानी की क्षमता है। स्नान और अन्य जरूरतों के लिए प्रदर्शनी केंद्र के अंदर 50 और महाराष्ट्र सदन के पास 70 नलों समेत कुल 130 नल लगाए गए हैं।
स्वच्छता व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। प्रदर्शनकारियों के लिए कुल 250 शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं, जिनकी सफाई के लिए 30 कर्मचारी और 5 सक्शन मशीनें चौबीसों घंटे तैनात हैं। इसके अलावा 35 कर्मचारी तीन शिफ्टों में सफाई कार्य कर रहे हैं, जबकि एक स्वच्छता अधिकारी और निरीक्षक पूरी निगरानी रख रहे हैं।
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मनपा ने आपातकालीन इंतजाम किए हैं। सिडको प्रदर्शनी केंद्र में दो एम्बुलेंस, डॉक्टरों और दवाओं सहित तैनात की गई हैं, जबकि वाशी टोल प्लाजा और एपीएमसी प्याज-आलू मंडी में एक-एक एम्बुलेंस मुहैया कराई गई है। मनपा के सभी अस्पतालों में 20-20 बिस्तर विशेष रूप से आरक्षित किए गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत उपचार मिल सके।
एपीएमसी की प्याज-आलू मंडी में भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यहां 10,000 लीटर क्षमता के चार टैंकर लगाए गए हैं और जल्द ही पांच अतिरिक्त टैंकर लगाए जाएंगे। साथ ही कचरे की ढुलाई और सफाई के लिए विशेष वाहन तैनात किए गए हैं।
नवी मुंबई मनपा का कहना है कि आंदोलनकारियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी कारण चौबीसों घंटे स्टाफ तैनात रहकर स्वच्छता, स्वास्थ्य और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है।