
कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Local Body Elections Dates Announcement: महाराष्ट्र में लंबे समय से लंबित स्थानीय स्वराज संस्थाओं यानी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 4 नवंबर को होने की संभावना है। पूरे राज्य की नजर इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम पर टिकी है। राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) ने आज शाम चार बजे एक प्रेस वार्ता बुलाई है। इस प्रेस वार्ता को राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे संबोधित करेंगे, जिसमें स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा की संभावना है।
इन चुनावों की घोषणा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने लंबे समय से लंबित इन चुनावों को कराने के लिए अंतिम समय सीमा तय की है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, 31 जनवरी, 2026 से पहले राज्य के सभी स्थानीय निकायों के चुनाव संपन्न कराना अनिवार्य है। इन स्थानीय निकाय चुनावों में राज्य के 289 नगर निगम, 32 जिला परिषद, 331 पंचायत समिति और 29 नगर पालिकाएं शामिल होंगी।
सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि राज्य में ये चुनाव तीन चरणों में हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी में निकली बंपर शिक्षक भर्ती, 18 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
तारीखों की आधिकारिक घोषणा से पहले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल ने इन चुनावों की संभावित तारीखों की घोषणा करके विवाद खड़ा कर दिया था। अजित पवार गुट के नेता ने कथित तौर पर कहा था कि उनकी जानकारी के अनुसार, जिला परिषदों के चुनाव 15 दिसंबर को और नगर निगम के चुनाव 15 जनवरी को हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि पूरी प्रक्रिया 31 जनवरी से पहले पूरी हो जाएगी।






