
लक्ष्मण हाके (फाइल फोटो)
Laxman Hake Statement On OBC Community: ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों ने महानगरपालिकाओं से ओबीसी समाज को बाहर कर दिया है।
ओबीसी नेतृत्व की ‘भ्रूणहत्या’ इन चुनावों में हुई है। ओबीसी नेतृत्व उभर सके, इसी उद्देश्य से स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों में ओबीसी आरक्षण दिया गया था, लेकिन हकीकत में इन चुनावों के जरिए ओबीसी नेतृत्व को खत्म कर दिया गया।
हाके ने कहा कि ओबीसी समाज ने भरोसे के साथ भाजपा का साथ दिया, लेकिन भाजपा ने ही पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में ओबीसी नेतृत्व को समाप्त कर दिया। वे हमारे नेतृत्व को खत्म करने में सफल रहे हैं, लेकिन आने वाले जिला परिषद चुनावों में उन्हें पूरा राजनीतिक चक्र पूरा हो गया है।
इसका करारा जवाब दिया जाएगा। 70 हजार करोड रुपये के घोटाले के आरोप लगने के बावजूद मैं भाजपा की गोद में बैठा हूं जैसे बयान देना घमंड को दर्शाता है। ऐसा कहते हुए प्रो। लक्ष्मण हाके ने अजित पवार पर तीखा हमला बोला।
ये भी पढ़ें :- Teacher Transfer: 12 हजार शिक्षकों को राहत, रुकी तबादला प्रक्रिया पर सरकार सक्रिय
उन्होंने कहा कि अजित पवार का बयान भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने वाला है। हाके ने कहा कि सत्ता में आने की जल्दबाजी सभी को है। भाजपा ने महाराष्ट्र में विपक्ष को खत्म करने का काम किया है। भाजपा राष्ट्रवादी गठबंधन, राष्ट्रवादी का शरद पवार से, शरद पवार का कांग्रेस से, कांग्रेस का वंचित से और वंचित का शिवसेना से गठजोड़ इस तरह पूरा राजनीतिक चक्र पूरा हो गया है।






