
लाडकी बहिन योजना (कॉन्सेप्ट फोटो)
Ladki Bahin Yojana e-KYC Update: हर महीने खाते में आने वाले 1500 रुपये अचानक रुक सकते हैं और इसकी वजह सिर्फ एक छोटी-सी औपचारिकता हो सकती है। महाराष्ट्र सरकार की लोकप्रिय मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना से जुड़ी लाखों महिलाओं के सामने अब एक अहम डेडलाइन खड़ी है। अगर तय समय तक यह जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो योजना का लाभ हमेशा के लिए छिन सकता है। जानिए आखिर क्या है यह अनिवार्य शर्त और किन महिलाओं पर सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है?
महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत लाभ ले रही महिलाओं के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। योजना का लाभ जारी रखने के लिए अब सभी लाभार्थी महिलाओं के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करना अनिवार्य कर दिया गया है।
लाड़की बहिन योजना की शुरुआत जुलाई 2024 में की गई थी। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में दी जा रही है। यह योजना महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही है।
सरकार ने लाभार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-केवाईसी पूरी करने की समय-सीमा 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है। विभाग का कहना है कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजना का लाभ केवल योग्य और पात्र महिलाओं तक ही पहुंचे। महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार, अब तक करीब 1.6 करोड़ महिलाओं ने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है। हालांकि, अभी भी 30 से 40 लाख महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में आज से नामांकन शुरू, एक क्लिक में जानें चुनाव की सभी अहम तारीखें
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि 31 दिसंबर 2025 तक ई-केवाईसी पूरी नहीं की गई, तो 40 लाख से अधिक महिलाएं योजना के लिए अयोग्य घोषित की जा सकती हैं। इसलिए सभी लाभार्थियों से समय रहते ई-केवाईसी पूरी करने की अपील की गई है। वर्तमान में राज्यभर में करीब 2.47 करोड़ महिलाएं लाड़की बहिन योजना का लाभ ले रही हैं। सरकार का कहना है कि ई-केवाईसी के जरिए अपात्र लाभार्थियों की पहचान कर योजना को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाएगा।






