
राज ठाकरे व उद्धव ठाकरे, इनसेट- संजय राउत (सोर्स: सोशल मीडिया)
Sanjay Raut Statement On Raj-Uddhav Thackeray Alliance: आगामी महानगरपालिका चुनावों से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के बीच गठबंधन अब तय माना जा रहा है। इस सियासी समीकरण का औपचारिक ऐलान बुधवार को किया जाएगा।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच होने वाला गठबंधन अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। शिवसेना (UBT) सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस गठबंधन की आधिकारिक घोषणा बुधवार को दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे के बीच की जाएगी।
संजय राउत ने बताया कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ मीडिया को संबोधित करेंगे। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति से जुड़ी पूरी जानकारी साझा की जाएगी। राउत के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी और अब सभी अहम मुद्दों पर सहमति बन चुकी है।
राउत ने कहा कि महानगरपालिका चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कई जगहों पर नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। ऐसे में इस गठबंधन की घोषणा में देरी करना संभव नहीं था। उन्होंने साफ किया कि दोनों दलों के वरिष्ठ और स्थानीय नेताओं के बीच लगातार बैठकें हुईं और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में आज से नामांकन शुरू, एक क्लिक में जानें चुनाव की सभी अहम तारीखें
संजय राउत ने यह भी स्पष्ट किया कि शिवसेना (UBT) और MNS किन-किन नगर निगमों में एक साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, मीरा-भयंदर, नासिक और पुणे की महानगरपालिकाओं में दोनों दल गठबंधन के तहत मैदान में उतरेंगे।
राज और उद्धव ठाकरे का यह गठबंधन महाराष्ट्र की शहरी राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है। खासकर मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में इस सियासी समीकरण का सीधा असर देखने को मिल सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह गठबंधन आने वाले चुनावों में सत्तारूढ़ दलों के लिए चुनौती खड़ी कर सकता है। अब सभी की नजरें बुधवार दोपहर होने वाली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जहां ठाकरे बंधु अपने राजनीतिक भविष्य की नई दिशा का ऐलान करेंगे।






