
कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
Madh-Versova Bridge Project Mumbai: महानगर के पश्चिमी उपनगरों के लिए एक बड़ी राहत की योजना सामने आई है। मढ़ और वर्सोवा को जोड़ने के लिए मुंबई महानगरपालिका क्रीक पर एक नया आधुनिक पुल बनाने जा रही है, जिससे दोनों इलाकों के बीच की दूरी और यात्रा समय में भारी कमी आएगी। इस ब्रिज के शुरू होते ही करीब 20 किलोमीटर का घुमावदार रास्ता घटकर महज 2.6 किलोमीटर रह जाएगा और डेढ़ घंटे का सफर सिर्फ 10 मिनट में पूरा हो सकेगा।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर लगभग 2395 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और इसके मार्च 2029 तक पूरा होने की संभावना है। फिलहाल परियोजना के लिए सर्वेक्षण और मिट्टी परीक्षण का काम शुरू हो चुका है, जबकि अगले दो महीनों में निर्माण कार्य की शुरुआत होने की उम्मीद है। इस पुल को महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी और CRZ से आवश्यक मंजूरी भी मिल चुकी है।
नया पुल मढ़ जेट्टी रोड से शुरू होकर वर्सोवा क्रीक को पार करेगा और वर्सोवा में फिशरीज यूनिवर्सिटी रोड के पास आकर जुड़ेगा। इसके चालू होते ही मढ़ और वर्सोवा के बीच की दूरी में ऐतिहासिक कमी आएगी, जिससे स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी बड़ा फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- NIA चीफ सदानंद दाते की महाराष्ट्र कैडर में वापसी, 26/11 में कसाब से लिया था लोहा, अब बनेंगे DGP
मुंबई की अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन-3 को भी इस कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) 531 करोड़ रुपये की लागत से समुद्र तट तक पहुंचने के लिए एक अंडरग्राउंड पैदल मार्ग तैयार करेगी। यह मार्ग विज्ञान केंद्र मेट्रो स्टेशन से वर्ली प्रोमेनेड तक बनेगा और इसकी लंबाई करीब 1518 मीटर होगी। इससे यात्रियों को बीच तक पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
इस अंडरग्राउंड वॉकवे को 24 महीनों में पूरा करना अनिवार्य होगा। इसके बाद 12 महीनों की डिफेक्ट लायबिलिटी अवधि तय की गई है, जिसमें किसी भी तकनीकी कमी को ठीक किया जाएगा।






