
केईएम अस्पताल (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: खेल के क्षेत्र में घायल खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी राहत की पहल करते हुए परेल स्थित केईएम अस्पताल में ‘स्पोर्ट्स इंजरी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर’ का शुभारंभ किया गया है।
यह मुंबई का पहला सरकारी अस्पताल है, जहां खेल से जुड़ी चोटों के इलाज के लिए अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित समर्पित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस केंद्र का लोकार्पण बीएमसी के आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी ने रविवार को किया।
गगरानी ने कहा कि केईएम अस्पताल में खेल चिकित्सा विभाग को एक स्वतंत्र विभाग के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को एक ही छत के नीचे समग्र उपचार सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि 20 बेड वाले विशेष कक्ष के साथ यह केंद्र सभी में आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।
केंद्र में आर्थोस्कोपी सर्जन, फिजियोथेरपिस्ट, ऑक्युपेशनल थेरपिस्ट, बायोफिजिसिस्ट, मनोचिकित्सक और आहार विशेषज्ञ जैसी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी।
इसके अलावा टेकर थेरेपी, अल्ट्रासोनिक थेरेपी, इंटरफेरेंशियल थेरेपी, शॉकवेव थेरेपी, आइस एवं हीट थेरेपी जैसी आधुनिक उपचार पद्धतियां भी यहां उपलब्ध कराई गई हैं। रिकवरी के लिए अंडरवॉटर ट्रेडमिल, जीरो ग्रैविटी ट्रेडमिल, डी-बॉल, वॉकर व्यू मशीन, एरोलैप और डायनेलैब जैसी उन्नत सुविधाएं शामिल की गई हैं।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Congress: उत्तर भारतीयों से सीधा संवाद, कांग्रेस ने भाजपा नीतियों पर साधा निशाना






