
प्रवीण दरेकर (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: कालाचौकी स्थित बहुप्रतीक्षित जीजामाता नगर स्लम रीडेवलेपमेंट का मामला तूल पकड़ने के बाद रहवासियों को मनाने की कोशिश की गई है। अब इस मामले पर नागपुर शीत सत्र में चर्चा होगी और आगे का निर्णय लिया जाएगा।
भाजपा नेता प्रवीण दरेकर के आश्वासन के बाद धरने पर बैठे रहवासियों ने अपना अनशन तोड़ दिया है, ओम शांति बिल्डर के खिलाफ स्थानीय रहिवासी पिछले गुरुवार से अनशन पर बैठे थे। उनका आरोप है कि यह परियोजना पिछले 25 साल से रुकी हुई है।
अभी तक डेवलपर ने एक ईंट भी नहीं रखी है। यह परियोजना डेवलपर से वापस ली जाए और सरकार क्लस्टर योजना के तहत स्लम का रीडेवलपमेंट करे। लोगों ने पक्का भरोसा मिलने तक भूख हड़ताल खत्म नहीं करने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें :- IndiGo Crisis पर चव्हाण का बड़ा हमला, केंद्र, DGCA और एयरलाइन पर गंभीर आरोप






