
बीजेपी विधायक प्रवीण दरेकर
Mumbai News: महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 8 दिसंबर से प्रस्तावित है. इससे पहले विधान परिषद में बीजेपी के नेता प्रवीण दरेकर और विधान परिषद सदस्य श्रीकांत भारतीय ने राकां शरदचंद्र पवार पार्टी के कार्यकर्ता सूर्यकांत मोरे पर बड़ा आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की मांग की है. दरेकर का आरोप है कि मोरे ने जामखेड, अहिल्यानगर में एक प्रचार सभा के दौरान विधान परिषद के सभापति प्रो. राम शिंदे के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था. यह विशेषाधिकार का उल्लंघन है.
मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दरेकर ने कहा कि मोरे के बयान से सदन की प्रतिष्ठा और स्वायत्तता खतरे में पड़ गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई जरूरी है क्योंकि संविधान द्वारा दिए गए विशेषाधिकारों का उल्लंघन किया गया है. दरेकर ने यह भी सवाल उठाया कि मोरे की टिप्पणियां सिर्फ प्रो. शिंदे पर ही लागू नहीं होती है, बल्कि शरद पवार, सुप्रिया सुले, उद्धव ठाकरे जैसे कई पूर्व और मौजूदा सदस्यों पर भी लागू होती हैं.
यह भी पढ़ें- राज्य के 129 वनपाल बनेंगे रेंजर, चंद्रपुर के 9 कर्मचारियों का समावेश, 30 नवंबर को जारी होंगे आदेश
उन्होंने आगे कहा कि महाविकास आघाड़ी (मविआ) के नेताओं का आत्मविश्वास डगमगाने लगा है. उन्होंने महायुति के पारदर्शी प्रशासन और कई जगहों पर बिना किसी मुकाबले के हुए चुनावों को देखते हुए, विपक्ष पर गंदी चाल चलने का आरोप लगाते हुए आलोचना की.






