
इंटरफेस हाईट्स एक्सीडेंट (सौ. डिजाइन फोटो )
7 Year Old Injured In Mumbai During Car Parking: इंफिनिटी मॉल के पीछे स्थित इंटरफ़ेस हाइट्स नामक आवासीय परिसर में 19 अक्टूबर को एक गंभीर हादसा सामने आया।
सोसाइटी परिसर में खेल रहे सात वर्षीय मासूम को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसके पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। यह पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
बांगुर नगर पुलिस के अनुसार, कार चलाने वाली महिला की पहचान श्वेता शेट्टी-राठौड़ के रूप में हुई है। वह पेशे से एचआर कंसल्टेंट हैं और सोसाइटी के सेक्रेटरी संजय राठौड़ की पत्नी हैं।
घायल बच्चे की मां महुआ मजूमदार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर 20 अक्टूबर को पुलिस ने श्वेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 125(b) (किसी की जान को खतरे में डालना), साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 134(a) और 134(b) के तहत मामला दर्ज किया है।
Location: Mumbai Sensitive Content Alert 🚨 Kids love to play in the limited play spaces available in India but for drivers, that’s often a blind spot !! We can’t see everything once we’re inside the car, but we can check before we get in.
Walk around, scan our entry and… pic.twitter.com/9HrRKbQVgn — DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) November 6, 2025
शिकायत के अनुसार, महुआ मजूमदार के सात साल के जुड़वां बेटे अन्वय और अव्यान शाम पांच बजे के करीब सोसाइटी के भीतर अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे। तभी कार ने अन्वय को टक्कर मार दी। अव्यान ने तुरंत इंटरकॉम के जरिए अपनी मां को बताया कि अन्वय का पैर कुचल गया है।
ये भी पढ़ें :- Pune-Chhatrapati Sambhajinagar एक्सप्रेस वे का खाका जारी, तीन चरणों में होगा विकास
घायल बच्चे को पहले एवरशाइन नगर स्थित एक नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद उसे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, अंधेरी (वेस्ट) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसके बाएं टखने और पिंडली की हड्डी टूटने की पुष्टि की है और सर्जरी की आवश्यकता बताई है। बच्चे का इलाज जारी है। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज को सबूत के रूप में खंगाला जा रहा है।






