
Humanoid Robot ने किया कमाल। (सौ. X)
Humanoid Robot World Record: चीन ने एक बार फिर तकनीकी दुनिया में अपना दबदबा साबित किया है। शंघाई की टेक कंपनी Agibot द्वारा विकसित Humanoid Robot A2 ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे सुनकर इंसान भी दंग रह जाएं। इस Robot ने लगातार चलते हुए 106 किलोमीटर की इंटर-सिटी वॉक पूरी कर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यह यात्रा चीन के पूर्वी शहरों के बीच हुई, जिसने इस Robot की ताकत, बैलेंस और तकनीकी क्षमता को एक नए स्तर पर स्थापित कर दिया।
चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार, Humanoid मॉडल A2 ने अपनी यात्रा 10 नवंबर की रात सुज़ौ से शुरू की और 13 नवंबर की सुबह शंघाई के प्रतिष्ठित बंड क्षेत्र में पहुंचकर मिशन पूरा किया। इस दौरान Robot बिना एक सेकंड रुके चलता रहा और इसकी आधिकारिक दूरी 106.286 किलोमीटर दर्ज की गई। कंपनी के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट वांग चुआंग का कहना है कि इतनी लंबी दूरी इंसानों के लिए भी चुनौती होती है, लेकिन A2 ने इसे आश्चर्यजनक सहजता से पूरा कर दिखाया।
A2 की इस सफलता के पीछे Agibot की अत्याधुनिक तकनीक का बड़ा योगदान है। कंपनी ने इसमें हॉट-स्वैप बैटरी सिस्टम शामिल किया, जिसकी मदद से Robot की बैटरी बिना पावर ऑफ किए बदली जा सकती है। Robot में लगे डुअल GPS मॉड्यूल, LiDAR सिस्टम और इन्फ्रारेड डेप्थ सेंसर ने इसे भीड़भाड़ वाले फुटपाथ, संकरी गलियों, रैंप, पुलों और ट्रैफिक लाइट्स जैसी कठिन परिस्थितियों में भी स्थिरता बनाए रखने में मदद की। दिन और रात दोनों समय इसकी परसेप्शन और नेविगेशन क्षमता बेहतरीन रूप से काम करती रही।
ये भी पढ़े: X प्लेटफॉर्म पर आया नया फीचर, फेक और रियल अकाउंट का चलेंगा आसानी से पता
शंघाई पहुंचने के बाद जब शिन्हुआ के पत्रकारों ने A2 से बातचीत की तो Robot ने इस सफर को अपनी “मशीन लाइफ का अविस्मरणीय अनुभव” बताया। मजाकिया अंदाज़ में उसने कहा “शायद अब मुझे नए जूतों की ज़रूरत पड़ेगी।”
यह पहला मौका नहीं है जब चीन के Humanoid Robot ने लंबी दूरी तय कर दुनिया को चौंकाया हो। इससे पहले अप्रैल में, बीजिंग Humanoid Robot इनोवेशन सेंटर के Tien Kung Ultra ने 21 किलोमीटर की हाफ-मैराथन मात्र 2 घंटे 40 मिनट में पूरी कर सुर्खियां बटोरी थीं। A2 का यह नया रिकॉर्ड साबित करता है कि Robotics तकनीक तेजी से विकसित हो रही है और भविष्य में Humanoid Robot वास्तविक दुनिया में बड़े पैमाने पर काम करते दिखाई देंगे।






