
अशोक पंडित (सौ. सोशल मीडिया )
Actors Security Issue: पवई इलाके में गुरुवार को 17 बच्चों को वेब सीरीज के ऑडिशन के नाम पर बुलाकार बंधक बना लिया गया था, जिसके बाद कड़ी मशक्कत से मुंबई पुलिस ने आरोपी रोहित आर्य को मुठभेड़ में मार गिराया और सभी को सकुशल छुड़ाया।
इस घटना ने जहां देशभर के सभी लोगों को हैरान कर दिया, वहीं फिल्म, टीवी शोज और वेब सीरीज के लिए होने वाले ऑडिशन में हिस्सा लेने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
डियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, ‘रोहित आर्य का भारतीय फिल्म या टेलीविजन उद्योग से कोई संबंध नहीं था। वह न तो आईएफटीडीए का सदस्य था और न ही किसी मान्यता प्राप्त संस्था से जुड़ा था।
पते की बात ये है कि जब हम इंटरनेट पर भी किसी असुरक्षित वेबसाइट की तरफ बढ़ते हैं तो हमें वहां सूचना दी जाती है। अब आगे बढ़ना है या नहीं, ये हमारे विवेक पर निभर करता है। उसी तरह से किसी भी ऑडिशन की जानकारी मिलने पर हमें ये देखना चाहिए कि ऑडिशन लेने वाला व्यक्ति कौन है? ये कहां आयोजित किया जा रहा है? ये किस शो के लिए है?
हमें सभी जानकारी समझने के बाद ही आगे बढ़ना चाहिए, क्योंकि सबसे पहले अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमें खुद भी उठानी होगी।’ ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर इस घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस घटना को लेकर तीन मुख्य सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा, ‘आर।ए। स्टूडियो को ऐसे ऑडिशन आयोजित करने की अनुमति किस आधार पर दी गई?
आयोजकों ने नवोदित कलाकारों का डाटा कहां से प्राप्त किया? ये ऑडिशन संचालित करने वाले लोग कौन हैं और उनका बैकग्राउंड क्या है? गुप्ता ने कहा कि मुंबई में रोज सैकड़ों स्टूडियो में ऑडिशन होते हैं, जहां देशभर से हजारों कलाकार अपने सपनों के साथ आते हैं। यदि ऐसी घटनाएं मुंबई जैसे शहर में हो सकती हैं, तो हर उभरते कलाकार की सुरक्षा खतरे में है।
‘मेरे 3 शहजादे’, डियर सीईओ गुडबाय’ और ‘बिलियनर की वापसी’ सहित कई शोज का हिस्सा रहे अभिनेता त्रिलोकी मिश्रा ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा, ‘आज कई ऐसे कलाकार हैं जो वेब सीरीज और फिल्मों में काम की तलाश में घंटों तक कतारों में खड़े होकर ऑडिशन देते हैं।
ये भी पढ़ें :- मुंबई में BEST ने बदले 23 बस रूट, 8 सामान्य बसें अब एसी सेवा में बदलेंगी
मेरा मानना है कि ऐसा की सिस्टम स्थापित किया जाए जिसमें ऑडिशन लेने वालों की वैधता को सरकार द्वारा प्रमाणित किया जाए ताकि कलाकार ये सुनिश्चित कर सके कि ऑडिशन लेने वाली संस्था या व्यक्ति वैध है। मराठी अभिनेत्री रुचिता जाधव ने खुलासा किया कि रोहित आर्य ने 23 अक्टूबर को उनसे संपर्क किया था और 28 अक्टूबर को मिलने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने बताया कि पारिवारिक कारणों से उन्होंने मुलाकात रद्द कर दी। कल जब उन्होंने इसी व्यक्ति से जुड़ी भयावह खबर देखी, तो वे सन्न रह गई। वे भगवान और परिवार की आभारी हैं।






