MP Kirit Somaiya (pic credit; social media)
I Love Mohammad Sticker Controversy: कुर्ला में अचानक ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर और स्टीकर चिपकाए जाने का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया। सड़क पर दौड़ती गाड़ियों, ऑटो-रिक्शा और यहां तक कि टू-व्हीलर्स पर भी यह स्टीकर चिपकाए जाने लगे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
मामला जैसे ही तूल पकड़ने लगा, वैसे ही बीजेपी सांसद किरीट सोमैया सामने आ गए। सोमैया ने आरोप लगाया कि विशेष समुदाय से जुड़े लोग जबरन वाहनों पर यह स्टीकर लगा रहे हैं। इसके खिलाफ वे मंगलवार को सड़क पर उतर आए। उन्होंने खुली चुनौती दी, “देखता हूं मेरी गाड़ी पर कौन स्टीकर लगाता है। इस तरह की जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई। हालात बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लिया। मौके पर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया और सोमैया को रोक दिया गया। हालांकि इस दौरान उनके समर्थकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे माहौल और गरमा गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक गाड़ियों पर ऐसे पोस्टर लगाए जाने से लोगों में डर का माहौल है। “किसी की गाड़ी पर जबरदस्ती स्टीकर लगाना सही नहीं है। इससे समाज में नफरत और टकराव बढ़ सकता है,” एक ऑटो चालक ने कहा।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि किसी को भी जबरन पोस्टर या स्टीकर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर ऐसा करने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई होगी।
इस पूरे विवाद के चलते कुर्ला और आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।
अब यह मामला सिर्फ स्टीकर विवाद तक नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक रंग भी ले चुका है। एक तरफ बीजेपी नेता इसे धार्मिक कट्टरता से जोड़कर बड़ा मुद्दा बनाने में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस का दावा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
मुंबई जैसी महानगरी में यह विवाद अचानक खड़ा होकर लोगों को चौंका रहा है। सवाल यह है कि ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर लगाने की यह पहल सिर्फ धार्मिक भावनाओं को दर्शाने का प्रयास था या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है?