महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी (pic credit; social media)
Maharashtra News: महाराष्ट्र में बारिश का दौर एक बार फिर तेज होने वाला है। पिछले दिनों हुई लगातार मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, वहीं अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र से बढ़ेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय हुआ है। इसके प्रभाव से महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में 25 से 29 अगस्त के बीच बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी। यह सिस्टम राजस्थान और पंजाब की ओर बढ़ रहा है, जिससे मध्य भारत और उत्तर भारत के राज्यों पर भी असर पड़ेगा।
मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मुंबई में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी है। ठाणे में मंगलवार से गुरुवार तक मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है। पालघर में मंगलवार और बुधवार को तेज बारिश हो सकती है। रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में सोमवार से गुरुवार तक भारी बारिश का अलर्ट है।
निम्न दबाव क्षेत्र के चलते कोकण, मराठवाड़ा और विदर्भ के जिलों में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है। इससे जहां तापमान में गिरावट होगी, वहीं नदी-नालों के उफान पर आने का खतरा भी रहेगा।
महाराष्ट्र के अलावा मौसम विभाग ने देश के 14 राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। झारखंड, राजस्थान, बिहार और ओडिशा में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। 28 और 29 अगस्त को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और सिक्किम में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए भी चेतावनी जारी की गई है।
17 से 21 अगस्त के बीच हुई बारिश से किसानों की फसलें पहले ही बर्बाद हो चुकी हैं। अब एक बार फिर बारिश की संभावना ने उनकी चिंता और बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।