
किरीट सोमैया का इंस्पेक्शन दौरा (सौ. सोशल मीडिया )
Kirit Somaiya Inspection Visit: मुंबई के घाटकोपर रेलवे स्टेशन के बाहर अतिक्रमण और ट्रैफिक अव्यवस्था को लेकर पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने स्टेशन रोड और एमजी रोड का निरीक्षण किया।
उनके दौरे की जानकारी मिलते ही स्टेशन रोड और आसपास के इलाकों में मौजूद कई फेरीवालों ने अस्थायी रूप से फुटपाथ खाली कर दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस, रेलवे और महानगरपालिका (मनपा) के अधिकारी भी मौजूद थे। सोमैया ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से सड़क और फुटपाथ पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर सवाल किए और स्थिति पर नाराज़गी जताई।
दौरे के दौरान यह मुद्दा भी सामने आया कि विकलांगता के नाम पर आवंटित किए गए कुछ स्टाल कथित तौर पर किराए पर दे दिए गए हैं। इसे गंभीर मामला बताते हुए किरीट सोमैया ने मनपा अधिकारियों से जवाब तलब किया और इस पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
सोमैया ने दावा किया कि इन इलाकों में कुछ स्थानों पर अवैध रूप से बाहरी नागरिकों द्वारा धंधा किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि अवैध गतिविधियां पाई जाती हैं तो संबंधित एजेंसियों को जांच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी मामलों में कानून के तहत कार्रवाई हो।
घाटकोपर के एमजी रोड पर फेरीवालों का अतिक्रमण लगातार बढ़ने से पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्टेशन रोड पर करीब दो दर्जन से अधिक अनधिकृत रिक्शा स्टैंड बनाए जाने का आरोप है, जहां सैकड़ों ऑटो खड़े रहते हैं। इससे इस व्यस्त इलाके में अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है।
ये भी पढ़ें :- Virar-Vadodara रेल कॉरिडोर पर कवच सिस्टम लागू, पश्चिम रेलवे की बड़ी सुरक्षा उपलब्धि
सोमैया ने मनपा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क और फुटपाथ पूरी तरह खाली कराए जाएं, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह का निरीक्षण उन्होंने हाल ही में भांडुप स्टेशन पर भी किया था।






