अमरावती न्यूज
Amravati Crime: अमरावती जिले के नांदगांव पेठ बस स्टैंड स्थित मंगलमूर्ति पान केंद्र के पास, दोपहिया वाहन की टक्कर को लेकर हुआ विवाद हिंसक हो गया और 3 युवकों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। घटना में घायल हुए युवकों ने चाकू और घातक हथियारों से हत्या की सुनियोजित साजिश रचने का आरोप लगाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शिकायतकर्ता ऋतिक राजेंद्र नाइकवाड़ (24, इतवारा पुरा, नांदगांव पेठ) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि ऋतिक और उसका दोस्त राहुल सुंदरकर (29) रात लगभग 9 बजे काम से नांदगांव स्थित काशीनाथ महाराज संस्थान के पास से जा रहे थे। इस समय आरोपी कृष्णा गणेश चुडे (22, नांदगांवपेठ) दोपहिया वाहन से जा रहा था, तब ऋतिक नाइकवाड़ को दोपहिया का कट लगा। जिससे दोनों में विवाद हुआ।
कुछ समय बाद कृष्णा चुडे ने राहुल सुंदरकर को फोन किया और उसे बस स्टैंड पर बुलाया। उस समय ऋत्विक, राहुल, ऋषिकेश आमले और अमोल चुडे, मंगलमूर्ति पान केंद्र के पास पहुंच। लेकिन रोहित संदीप अमृते, कृष्णा चुडे और वहां मौजूद दो अन्य युवकों ने तीनों पर लोहे की सलाख और चाकू से हमला किया।
रोहित अमृते और कृष्णा चुडे ने ऋत्विक के हाथ पर लोहे की सलाख से वार किया, जबकि दो अज्ञात युवकों ने अपनी जेब से चाकू निकाला और अमोल चुडे के पेट पर और ऋषिकेश आमले की पीठ पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें – ढोल-ताशों की धुन में बाप्पा का आगमन, आकर्षक मूर्तियों व सजावट से सजी शहर की रौनक
हमलावर तुरंत घटनास्थल से भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर नांदगांवपेठ पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी रोहित संदीप अमृते और कृष्णा गणेश चुडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।