उद्धव ठाकरे (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबई महानगरपालिका सहित राज्य के अन्य निकाय चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे के बीच मनोमिलन, मुलाकातों का दौर बढ़ गया है।
उद्धव की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) तथा (मनसे) के युति की संभावना बढ़ने के साथ ही राज्य में सियासी हवा रुख भी बदलने लगा है। अब नेताओं पलायन महायुति से यूबीटी की ओर शुरू हो गया है।
इसी पृष्ठभूमि में नासिक की पूर्व नगरसेविका संगीता गायकवाड सोमवार को पाला बदलकर बीजेपी से यूबीटी में चली गई हैं। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने नरक चतुर्दशी का जिक्र करते हुए सरकार में बैठे विरोधियों को नरकासुर करार दिया।
उन्होंने कहा कि अब हम इनका हाल नरकासुर जैसा ही करेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था। उन्होंने आगे कहा कि आज नरकासुर कौन है? यह आपको अलग से बताने की कोई जरूरत है, ऐसा मुझे नहीं लगता और आप ये भी जानते हैं कि नरकासुर का वध कैसे करना है? उन्होंने कहा कि संगीता और अन्य लोग नरकासुर का वध करने के लिए हमारे साथ आए हैं।
उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र योद्धाओं का राज्य है। हमारे साथ आई संगीता और दूसरे लोगों से में सबके सामने पूछता हूं कि क्या आपको खोके वगैरह का लालच दिया गया है अथवा आपको डराया धमकाया गया है? क्योंकि लालच देकर लिए गए लोग निष्ठावान नहीं हो सकते हैं। इसकी बजाय मुझे निष्ठावान सैनिक पसंद हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं नासिक में पहले भी आ चुका हूं और अगली बार आऊंगा, तो भगवा लहराता नजर आना चाहिए।
ये भी पढ़ें :- Nashik Jila Parishad में चुनावी सरगर्मी, राजनीतिक घरानों की अगली पीढ़ी मैदान में
उद्धव ने कहा कि वोट चुराकर सत्ता में काबिज हुए लोग अब तक यही सोचते थे कि उन्हें कोई पकड़ नहीं पाएगा, लेकिन हमने उन्हें पकड़ लिया है। इन बोट चोरों को तड़ीपार करने के लिए मराठी और गैर मराठी लोग एकजुट हो रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में व्याप्त गड़बड़ी और वोट चोरी पर मार्गदर्शन करने के लिए 25 अक्टूबर को मुंबई में उप-शाखा प्रमुखों की एक बैठक बुलाई जाएगी।