आरोपी मिहिर शाह व दुर्घटनाग्रस्त बीएमडब्ल्यू कार। (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: मुंबई के वर्ली के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के नेता राजेश शाह के बेटे और मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने वारदात के समय शराब नहीं पी थी। मिहिर शाह के रक्त और पेशाब के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट शुक्रवार को वर्ली पुलिस को मिली, और यह नकारात्मक आई है। वर्ली पुलिस ने घटना के करीब 58 घंटे बाद आरोपी मिहिर शाह को विरार फाटा से गिरफ्तार किया था।
पुलिस के कहा कि घटना के करीब 58 घंटे बाद आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान काफी समय बीत जाने के कारण पकड़े जाने से पहले शराब उसके शरीर से निकल चुकी थी। हालांकि गिरफ्तारी के बाद जांच अधिकारियों के निर्देशानुसार मिहिर ने मेडिकल जांच कराई थी। अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने उसके खून और पेशाब के नमूने जांच के लिए फोरेंसिक लैब (एफएसएल) भेजे गए थे। पुलिस को अब फोरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है, जो नेगेटिव आई है।
यह भी पढ़ें:- ED के सहायक निदेशक संदीप सिंह यादव रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
इस मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट पुलिस के लिए तगड़ा झटका है। रिपोर्ट में आरोपी मिहिर के शरीर में शराब का न पाया जाने के कारण अब पुलिस को परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर यह मामला अदालत में पेश करना होगा। फॉरेंसिक जांच के अनुसार आराेपी मिहिर शाह की शराब की रिपोर्ट पॉजीटिव आती तो पुलिस के लिए यह मामला आसान हो जाता है। लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण पुलिस को अब यह मामला परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर लड़ना होगा।
यह भी पढ़ें:- अमित शाह फिर करेंगे महाराष्ट्र का दौरा, सीट बंटवारे पर हो सकती है चर्चा
बता दें कि 7 जुलाई की सुबह मुंबई के वर्ली इलाके में अटरिया मॉल के सामने हुई सड़क दुर्घटना हुई थी।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी थी। जिससे कावेरी नखवा (45) नामक महिला की मौत हो गई और उसके पति प्रदीप घायल हो गए थे।