
फरहान अख्तर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: खार पुलिस ने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के एक पूर्व अकाउंटेंट के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया है।
यह कंपनी अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर से जुड़ी हुई है। आरोप है कि आरोपी ने कंपनी के खातों से जीएसटी के नाम पर करीब 65 लाख रुपये का दुरुपयोग किया।
कंपनी के सीईओ विशाल रमेश रामचंदानी, जो वर्ष 2008 से एक्सेल एंटरटेनमेंट से जुड़े हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, अकाउंट्स विभाग में कार्यरत कास्कर जीएसटी फाइलिंग की जिम्मेदारी संभालता था। वर्ष 2019 से 2024 के बीच कंपनी की ओर से जीएसटी भुगतान के लिए रामचंदानी ने आरोपी के बैंक खाते में एनईएफटी के जरिए कुल 56 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।
आंतरिक जांच में सामने आया कि सरकारी खाते में केवल 9.75 लाख रुपये ही जमा किए गए, जबकि करीब 46.24 लाख रुपये का गबन कर लिया गया। जब कंपनी के सीएफओ जसवंत सिंह हिंदुजा ने जीएसटी भुगतान में हो रही देरी पर सवाल उठाए, तब इस मामले की गहराई से जांच शुरू की गई।
ये भी पढ़ें :- Mumbai News: भाजपा ने 80% उम्मीदवार तय किए, गठबंधन के कारण घोषणा टली
चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रदीप मिश्रा की सलाह पर जब कंपनी ने जीएसटी पोर्टल की आईडी और पासवर्ड हासिल किए, तो पूरे घोटाले का खुलासा हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने सीएफओ के सामने स्वीकार किया कि उसने यह रकम अपने निजी उपयोग में खर्च की है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।






