
एकनाथ शिंदे व देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Local Body Election: महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिका में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बावजूद अभी बड़े राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है।
हालांकि सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने अपने 80% उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है। मुख्य पेंच मुंबई में शिवसेना शिंदे गुट के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर फंसा है। इस वजह से घोषणा में देरी हो रही है। मुंबई में बीजेपी 150 सीटों पर लड़ना चाहती है, जबकि शिंदे गुट को 75 सीटों का ऑफर दिया है, लेकिन इसके लिए डीसीएम एकनाथ शिंदे राजी नहीं हैं।
गुरुवार की देर शाम तक मुख्यमंत्री के वर्षा निवास पर मुंबई के अलावा पुणे व पिंपरी चिंचवड के नेताओं की कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में इन प्रमुख शहरों में महानगरपालिका चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के चयन पर व्यापक चर्चा हुई।
सूत्रों के मुताबिक़ मुंबई की चार लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले सभी वार्ड के उम्मीदवारों के चयन पर सहमति बन गई है, लेकिन दक्षिण मुंबई व उत्तर मुंबई में पेंच फंसा हुआ है। इन जिलों में बड़ी बाधा शिंदे शिवसेना के साथ सीटों के बंटवारे का भी है।
सपकाल ने बताया कि महाविकास आघाड़ी और इंडिया आघाडी के घटक दल के रूप में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ चर्चा जारी है। संगठन के नेताओं को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा किसी भी अन्य पार्टी से गठबंधन का प्रस्ताव नहीं आया है।
ये भी पढ़ें :- PMC Election से पहले शरद पवार गुट में भूचाल, सुप्रिया सुले के बयान से बढ़ा विवाद
यदि ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार किया जाएगा। सपकाल ने कहा कि मुंबई महानगरपालिका में गठबंधन की चर्चा का मैं हिस्सा नहीं हूं, लेकिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव यू। बी। वैकटेश वंचित बहुजन आघाडी के साथ बातचीत कर रहे हैं।






