
देवेंद्र फडणवीस (सौ. सोशल मीडिया )
CM Devendra Fadnavis On Breaking Of Alliance With Shivsena: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूटने को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मातोश्री का दरवाजा उनके लिए उन्होंने (उद्धव) स्वयं बंद किया था, न कि भाजपा की ओर से।
फडणवीस ने स्पष्ट किया कि वे लगातार संवाद की कोशिश करते रहे, लेकिन दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। फडणवीस ने कहा कि पांच साल तक साथ सरकार चलाई, एक साथ चुनाव लड़े, लेकिन जब अलग होने का फैसला लिया गया, तब कम से कम इतनी स्पष्टता होनी चाहिए थी कि सीधे बात कर ली जाती। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार फोन किया, लेकिन फोन तक नहीं उठाया गया।
यह भी स्पष्ट किया कि इतने वर्षों में उन्होंने कभी मातोश्री या ठाकरे परिवार के खिलाफ कोई अपमानजनक या व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की। यदि ऐसा कोई बयान दिया हो तो उसे सार्वजनिक किया जाए, उन्होंने दो टूक कहा कि वे कभी भी स्तरहीन या व्यक्तिगत आरोपों की राजनीति नहीं करते।
देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ निचले स्तर पर जाकर बदनामी की गई और अश्लील टिप्पणियां भी की गई, जिनके सबूत मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी।
ये भी पढ़ें :- Ladki Bahin Yojana: लाडली बहनों को नही मिलेंगे 1500 रुपये, चुनाव आयोग ने लगाई रोक, सामने आया ये बड़ा कारण
मुझे किसी भी राजनीतिक दरवाजे की लालसा नहीं है। उन्होंने कहा, मेरे लिए मुंबईकरों के दिलों के दरवाजे खुले हैं, वहीं मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।






