प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Firing on Delivery Boy News: मुंबई के लोअर परेल में एयर गन से गोली चलाने का एक चौंकाने मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने डिलीवरी बॉय पर गोली चला दी। क्योंकि डिलीवरी बॉय दवाइयां लेकर आया था और ऑर्डर लेने के लिए बार-बार घंटी बजा रहा था। डिलीवरी बॉय द्वारा बार-बार घंटी बजाने से वह व्यक्ति गुस्से में आ गया और एयर राइफल से हवा में गोली चला दी।
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने फ़ोन पर दवाइयां मंगवाई थीं। लेकिन जब डिलीवरी बॉय दवाइयां लेकर पहुंचा, तो आरोपी बाहर नहीं आ रहा था। इस पर डिलीवरी बॉय ने बार-बार घंटी बजाई। जिससे आरोपी गुस्से में आ गया और एयर गन से गोली चला दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सौरभ कुमार अविनाश कुमार सिंह (35) से पूछताछ की। आरोपी प्रकाश कॉटन बिल्डिंग, शंकरराव नरम पथ, लोअर परेल का रहने वाला है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने एक मेडिकल स्टोर से दवाइयां मंगवाई थीं, लेकिन डिलीवरी बॉय द्वारा बार-बार घंटी बजाने पर वह गुस्से में आ गया। फिर उसने अपनी एयर राइफल से हवा में गोली चला दी।
यह भी पढ़ें:- अपने ही बच्चों का कातिल बना पिता; पहले चारों को कुंए में फेंका, फिर कर ली आत्महत्या, सामने आई ये वजह
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ। आरोपी और कॉल करने वाले को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। फिलहाल, मुंबई के एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी सौरभ ने पुलिस को बताया कि डिलीवरी बॉय का बार-बार बेल बजाना उसे पसंद नहीं आया। इससे उनकाे गुस्सा आया और उन्होंने गुस्से में यह कदम उठाया। इस घटना के बाद डिलीवरी बॉय भी काफी डर गया। पीड़ित युवक ने बताया कि उसने केवल अपना काम किया और वह किसी तरह की मुश्किल में नहीं पड़ना चाहता था। इसके बावजूद, गोली चलने से उसे काफी डर लगा।
एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है। पड़ोसियों का कहना है कि सौरभ अक्सर जल्दी गुस्सा हो जाता है, लेकिन उनके इलाके में ऐसी घटना पहली बार हुई है। पड़ोसियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।