
मुंबई में सद्भाव बिगाड़ने की साजिश, कांग्रेस ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
Mumbaui News: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद वर्षा गायकवाड ने मुंबई में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाली ताकतों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेता जानबूझकर उत्तेजक बयान देकर मुंबई का सामाजिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. मुंबई कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती से मुलाकात की.
इस मौके गायकवाड ने कहा कि मुंबई बीएमसी चुनाव की पृष्ठभूमि में कुछ ताकतें शहर का माहौल खराब करने की साजिश रच रही हैं. पुलिस को इसे गंभीरता लेना चाहिए और ऐसी प्रवृत्तियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने विशेष रूप से बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष अमित साटम पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक असलम शेख को सार्वजनिक रूप से धमकी देने के बावजूद अभी तक साटम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
यह भी पढे़ं- दिल्ली के बाद मुंबई में भी घुटने लगा दम, हवा में छाई धुंध की चादर, AQI पहुंचा 300 पार
उन्होंने आरोप लगाया कि साटम की भाषा समाज में अशांति फैलाने वाली और एक विशेष धार्मिक समूह को निशाना बनाने वाली है. कांग्रेस ने मांग की है कि भाजपा के अमित साटम द्वारा अस्लम शेख के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक और सांप्रदायिक बयानों की गंभीरता से संज्ञान में लेना चाहिए. गायकवाड ने बताया कि मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने इस मामले पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है.






