
दिल्ली के बाद मुंबई में भी घुटने लगा दम, हवा में छाई धुंध की चादर, AQI पहुंचा 300 पार
Mumbai Air Pollution: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई भी अब प्रदूषण के खतरे से जूझ रही है. शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 267 है, जो ‘Unhealthy’ श्रेणी में आता है. कई हॉटस्पॉट्स में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जैसे मजगांव (305), चाकला-अंधेरी ईस्ट (263), नेवी नगर-कोलाबा (271), और मालाड (223). बीएमसी ने GRAP-IV (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू करने की चेतावनी दी है और निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने पर भी विचार कर रही है.
इसके अलावा, महाराष्ट्र के अन्य कई शहर भी खराब हवा से परेशान हैं. जैसे नागपुर (AQI 199), ठाणे (188), नवी मुंबई (186), मीरा-भायंदर (192) में भी प्रदूषण ‘Unhealthy’ श्रेणी में है. राज्यभर में हवा की गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है. मुंबई के कई इलाकों में प्रदूषण अब ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच चुका है.
बीएमसी ने चेतावनी दी है कि यदि हालात और बिगड़े तो निर्माण गतिविधियों पर रोक और अन्य आपात कदम उठाए जा सकते हैं. प्रदूषण के मुख्य कारणों में वाहन उत्सर्जन में बढ़ोतरी, निर्माण कार्यों से उड़ने वाली धूल, मौसम में बदलाव और हवा की गति का कम होना शामिल हैं.
यह भी पढे़ं- बर्थडे मनाने के बहाने दोस्तों ने बुलाया बाहर, फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, देखें खौफनाक VIDEO






