
राज ठाकरे और बॉम्बे हाई कोर्ट (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra Municipal Corporation Elections: महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव 2026 के मतदान में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है। इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों के खिलाफ दाखिल मनसे की याचिका को अदालत ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।
यह याचिका मनसे नेता अविनाश जाधव की ओर से दायर की गई थी। याचिका में आरोप लगाया गया था कि कई उम्मीदवारों ने पैसे और सत्ता के प्रभाव के चलते बिना मुकाबले चुनाव जीत लिया। हालांकि, हाई कोर्ट ने इस याचिका को सुनवाई योग्य न मानते हुए लौटा दिया।
मनसे ने अपनी याचिका में बताया था कि महाराष्ट्र के महानगरपालिका चुनावों में करीब 67 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। पार्टी का दावा था कि इनमें से अधिकांश उम्मीदवार सत्ताधारी दलों से जुड़े हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं।
यह भी पढ़ें – Exclusive: देश में सिर्फ मोदी ब्रांड, CM फडणवीस ने नवभारत से की खास बातचीत, बोले- अजित ने मर्यादा तोड़ी
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने हाई कोर्ट से मांग की थी कि इन निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों के मामलों की जांच किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराई जाए या पूरी प्रक्रिया को अदालत की निगरानी में रखा जाए। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया था कि जांच पूरी होने तक इन उम्मीदवारों को विजेता घोषित न किया जाए।
हालांकि, अदालत ने याचिका पर सुनवाई से ही इनकार कर दिया, जिससे मतदान से ठीक पहले मनसे को कानूनी मोर्चे पर राहत नहीं मिल सकी।






