
मुंबई पुलिस साइबर सेल (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: बीएमसी चुनाव अब निर्णायक चरण में पहुंच चुके हैं, जिसके लिए मुंबई पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। मुंबई पुलिस की साइबर सेल विशेष रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व ट्विटर), फेसबुक आदि पर कड़ी नजर रख रही है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध या भ्रामक कंटेंट दिखे तो, उसे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन, साइबर सेल या हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करें।
चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर वार, उत्तर भारतीय बनाम मराठी मानूस जैसे विवादास्पद मुद्दे और तेज प्रचार अभियान देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जनरेटेड फर्जी कंटेंट का दुरुपयोग है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ प्रत्याशी अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ डीप फेक वीडियो, फेक स्पीच, एडिटेड इमेज या एआई-जनरेटेड नेगेटिव कैंपेन चला सकते हैं। जिससे मतदाताओं में भ्रम फैल सकता है और चुनाव की पवित्रता प्रभावित हो सकती है।
इसको देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सभी पुलिस थानों के साइबर सेल को अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले प्रचार पर नजर रखने की सख्त हिदायत दी गई है। साथ ही सोशल मीडिया को भी खंगाला जा रहा है। ताकि कोई आपत्तिजनक पोस्ट या एआई द्वारा बनाया गया भड़काऊ भाषण आदि न हो, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ सके।
ये भी पढ़ें :-






