
भाऊचा धक्का पोर्ट (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: भाऊचा धक्का में टैक्सी के समुद्र में गिरने के तीन हफ्ते बाद, येलो गेट पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। न्यू फिश जेट्टी पर 13 नवंबर की रात हुए हादसे में 63 वर्षीय टैक्सी चालक जयप्रकाश छोटेलाल शर्मा की समुद्र में गिरकर मौत हो गई थी। करीब तीन सप्ताह बाद मुंबई पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में ठेका कंपनी के दो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस जांच में सामने आया कि मुंबई पोर्ट अथॉरिटी द्वारा न्यू फिश जेट्टी के पुनर्निर्माण के लिए, मेसर्स कारगवाल कस्ट्रक्शन प्रा। लि। को ठेका दिया गया था। पुराने जेड्डी के कुछ हिस्सों को ध्वस्त करने का काम, इस कंपनी ने मेसर्स आरबी दांडे एसोसिएट्स को सब कॉन्ट्रैक्ट दिया था।
ध्वस्तीकरण कार्य 26 जुलाई 2025 से चल रहा था, लेकिन खतरनाक स्थल पर न तो बैरिकेडिंग थी, न साइन बोर्ड और न ही कोई सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया था। इसी लापरवाही की वजह से अंधेरे में रास्ता भटक कर टैक्सी चालक जयप्रकाश शर्मा जीर्ण-शीर्ण पुल पर चले गए और टैक्सी समेत समुद्र में जा गिरे।
ये भी पढ़ें :- Mumbai High Tide Alert: 5.03 मीटर तक उठेंगी लहरें, बीएमसी ने चेताया
मछुआरों और नाविकों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी मृत्यु हो चुकी थी। येलो गेट पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद कारगवाल कस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट ऑपरेशन हेड सतीश कुमार सत्यनारायण मलाड़ी और साइट सेफ्टी ऑफिसर महेश शिकजी सावंत के खिलाफ लापरवाही से मौत कारक कृत्य का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।






