
तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस हिरासत में जाते हुए (सोर्स: एएनआई वीडियो)
मुंबई: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को कोर्ट ने उसे 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मेडिकल चेकअप के बाद आरोपी को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया था। प्रवीण लोनकर को मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को पुणे से गिरफ्तार किया था। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने रविवार को तीसरी गिरफ्तारी की थी। पुलिस ने एनसीपी नेता के हत्याकांड में शामिल शुभम लोनकर के 28 वर्षीय भाई प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया गया था। प्रवीण उन साजिशकर्ताओं में से एक है, जिसने शुभम लोनकर के साथ मिलकर धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम को साजिश में शामिल किया था।
इससे पहले बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार दो आरोपियों की पहचान गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप के रूप में हुई है, जिन्हें एस्प्लेनेड कोर्ट से ले जाया गया। कोर्ट ने आरोपी गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया। वहीं दूसरे आरोपी धर्मराज कश्यप को पुलिस हिरासत में नहीं दी गई। कोर्ट ने दूसरे आरोपी को ऑसिफिकेशन टेस्ट कराने के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया है।
#WATCH | Baba Siddiqui murder case | Third accused Pravin Lonkar will be presented in Esplanade Court after a medical checkup https://t.co/wBOhlBVYWH pic.twitter.com/Gwgy82kgQy — ANI (@ANI) October 14, 2024
यह भी पढ़ें:– बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: चौथे आरोपी की हुई पहचान, जानिए क्या है नाम
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में रविवार को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य के एक वायरल फेसबुक पोस्ट में दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन दाऊद इब्राहिम के साथ बाबा सिद्दीकी के जुड़ाव के कारण उनकी हत्या की गई। हालांकि, मुंबई पुलिस ने वायरल फेसबुक पोस्ट पोस्ट की पुष्टि नहीं की है साथ ही कहा कि इसकी जांच की जाएगी।






