(कॉन्सेप्ट फोटो)
Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच को एक और बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमोल गायकवाड़ के रूप में हुई है, जो इस केस में एक फरार आरोपी को मुंबई में लाने-ले जाने का काम देखता था।
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, एंटी एक्सटॉर्शन सेल की टीम ने अमोल गायकवाड़ को पुणे से गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि गायकवाड़ फरार आरोपी शुभम लोनकर को मुंबई में लाने और यहां से ले जाने का काम संभालता था, जिससे पुलिस को यह महत्वपूर्ण गिरफ्तारी करने में मदद मिली। इस गिरफ्तारी के साथ ही, मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कुल संख्या 26 हो गई है।
यह मामला पिछले साल 12 अक्टूबर का है, जब एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन शूटरों में से दो, गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप, को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पकड़ लिया गया था। हालांकि, तीसरा शूटर शिवकुमार गौतम घटनास्थल से भागने में कामयाब हो गया था। बाद में, शिवकुमार को उत्तर प्रदेश के बहराइच से उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था।
यह भी पढ़ें:- आरक्षण दो या गोली मारो..मुंबई में उमड़ा मराठा जनसैलाब, अनशन से पहले सामने आया जरांगे बड़ा बयान-VIDEO
इस सनसनीखेज हत्याकांड की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। गैंग ने दावा किया था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच ने इसी साल इस मामले में 4,590 पन्नों की चार्जशीट भी दायर की थी। चार्जशीट के अनुसार, 12 अक्टूबर 2024 की रात को गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाई थीं। इससे पहले, आरोपियों ने हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए बाबा सिद्दीकी के घर और कार्यालय की कई बार रेकी भी की थी।