
डिजिटल क्लासरूम (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: अपने डिजिटल इन्क्लूशन प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए एसुस इंडिया ने विद्या इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फॉर यूथ एंड एडल्ट्स के साथ मिलकर डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम को आगे भी जारी रखने का ऐलान किया है।
इसके तहत महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में नए लर्निंग सेंटर शुरू किए जाएंगे। इस पहल से अब तक पश्चिम भारत में 6,000 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों और युवाओं को लाभ मिल चुका है। इसका उद्देश्य राज्य के सरकारी और कम आय वाले स्कूलों तक तकनीक आधारित शिक्षा पहुंचाकर डिजिटल दूरी को और कम करना है।
इस साझेदारी के तहत एसुस इंडिया और विद्या नए डिजिटल लैब स्थापित कर रहे हैं, जहां छात्रों को सीधे तौर पर सीखने का मौका मिलेगा। यहां दिया जाने वाला प्रशिक्षण यूनेस्को के डिजिटल साक्षरता फ्रेमवर्क के अनुरूप होगा।
एसुस इंडिया और विद्या की यह पहल डिजिटल समानता, शिक्षा और समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में कंपनी की लंबे समय की प्रतिवद्धता को दर्शाती है, ताकि तकनीक के जरिए समाज में स्थायी और सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra News: काला घोड़ा सौंदर्याकरण अंतिम चरण में, बीएमसी ने किया स्थल निरीक्षण
पवई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों और स्थानीय युवाओं को कम्प्यूटर की बुनियादी जानकारी, कोडिंग, रचनात्मक डिजाइन और डिजिटल नैतिकता जैसे जरूरी कौशल सिखाए जा रहे हैं, ताकि वे आगे की पढ़ाई और रोजगार के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सके। इस पहल के माध्यम से एसुस इंडिया डिजिटल पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ जरूरतमंद छात्रों और युवाओं के लिए पढ़ाई, नौकरी की तैयारी और बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।






