
काला घोड़ा फेस्टिवल (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: दक्षिण मुंबई के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व वाले काला घोड़ा क्षेत्र में बीएमसी की तरफ से किए जा रहे व्यापक सौंदर्याकरण कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गए हैं।
गुरूवार को बीएमसी आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी और महाराष्ट्र राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्य सचिव नितीन करीर ने स्वयं स्थल का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान सहायक आयुक्त (ए विभाग) जयदीप मोरे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
काला घोड़ा क्षेत्र अपनी कला, संस्कृति, ऐतिहासिक इमारतों और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल ‘विक्टोरियन गॉथिक एंड आर्ट डेको एसेंबल’ के निकट होने के कारण देश-विदेश के पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण है।
हर वर्ष यहां आयोजित होने वाला ‘काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल’ इसे सांस्कृतिक रूप से और भी समृद्ध बनाता है। पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने और ‘हेरिटेज वॉक‘ को और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से बीएमसी ने साईबाबा मार्ग, रोप वॉक लेन, डॉ। वी। बी। गांधी मार्ग, रुदरफोर्ड स्ट्रीट और बी भरूचा मार्ग पांच प्रमुख सड़कों का सौंदर्याकरण शुरू किया है।
ये भी पढ़ें :- Shilpa Shetty-Raj Kundra की याचिका पर हाई कोर्ट सख्त, एलओसी के बदले 60 करोड़ की शर्त
पहले चरण में लगभग 3,443 वर्गमीटर क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं। सौंदर्याकरण के तहत क्षेत्र में आकर्षक पाथवे, आधुनिक वैरिकेड़, बैठने की व्यवस्था और प्लाजा विकसित किया जा रहा है। बी भरूचा मार्ग के चौराहे पर बन रहा यह प्लाजा करडा और काले ग्रेनाइट तथा बेसॉल्ट पत्थरों से तैयार किया जा रहा है। यहां पर्यटकों और मुंबईकरों के लिए टेबल-कुर्सियों की सुविधा रहेगी।






