अंबरनाथ में सड़क हादसों का सिलसिला जा
Kalyan-Badlapur Road Accident: अंबरनाथ शहर में लगातार सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर शाम शहर को पूर्व और पश्चिम हिस्से से जोड़ने वाले उड़ान पुल पर हुए भीषण कार एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत के बाद शहर सदमे में है। मृतकों का अंतिम संस्कार शनिवार को दोनों श्मशान भूमि में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में किया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
दुर्घटना उस समय हुई जब शिवसेना उम्मीदवार किरण प्रमोद कुमार चौबे पश्चिम स्थित बुआपाड़ा में आयोजित प्रचार सभा में शामिल होने जा रही थीं। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और चार लोगों की मौके पर जान चली गई। मृतकों में कार चालक लक्ष्मण शिंदे, नगर पालिका के कर्मचारी शैलेश जाधव और चंद्रकांत अनारसे, तथा उल्हासनगर निवासी सुमित चेलानी शामिल थे।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार दो घायल सहित शिवसेना उम्मीदवार किरण चौबे का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
शनिवार सुबह भी हादसे की खबर सामने आई। कल्याण-बदलापुर रोड स्थित आईटीआई के सामने एक ट्रक और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का उपचार शहर के एक निजी अस्पताल में जारी है।
ये भी पढ़े: ट्रेडिंग में निवेश का दिलाया लालच, 2.58 करोड़ रुपए की ठगी, आरोपी नागपुर से गिरफ्तार
वर्तमान में नगर पालिका चुनाव के कारण शहर में नेताओं के काफिले और प्रचार वाहन लगातार घूम रहे हैं। ऐसे में तेज रफ्तार और अनियमित ट्रैफिक से आम नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ रहा है। पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे एवं वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शब्बीर सैयद ने वाहन चालकों से निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने और ट्रैफिक अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। अंबरनाथ पुलिस ने हादसे के सिलसिले में मृत चालक लक्ष्मण शिंदे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।