
अंबरनाथ चुनाव के भाजपा उम्मीदवार पर हमला (सौ. सोशल मीडिया )
Thane Crime News: अंबरनाथ नपा के आम चुनाव में साढ़े 10 वर्ष होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं, ऐसे में शहर में कानून-व्यवस्था का मुद्दा सामने आया है। मंगलवार की आधी रात को अंबरनाथ पश्चिम के नए भिंडी पाड़ा इलाके में भाजपा उम्मीदवार पवन वालेकर के ऑफिस पर दो अज्ञात युवकों में से एक ने अंधाधुंध फायरिंग की।
इस गंभीर घटना के कारण शहर में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। फायरिंग की घटना में कोई जनहानि का समाचार नहीं है, इसमें एक सुरक्षा रक्षक मामूली जख्मी चताया गया है। मिली जानकारी के मुताचिक देर रात तकरीबन साढ़े 12 बजे के आस-पास भाजपा के टिकट पर नगरसेवक का चुनाव लड़ रहे पवन वालेकर अपने समर्थकों के साथ अपने निजी कार्यालय ‘भूपति वेंचर्स’ में बैठे थे।
तभी बाइक पर सवार दो हमलावर ऑफिस के सामने आकर रुके तथा इसमें से बाइक पर पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और उसने पवन वालेकर के ऑफिस पर दूर से फायर किया। ऑफिस केबी रोड पर है।
इस हमले में ऑफिस का शीशा टूट गया और एक कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। और फायरिंग के बाद आरोपी जिस बाइक से आए थे उसी से तेजी से भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर, सीनियर पुलिस अधिकारी और डीसीपी सचिन गोरे समेत एक फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें :- Fraud: सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी भारी, पढ़े-लिखे युवक से 10 लाख की ठगी






