शरद पवार गुट के नेताओं को एनसीपी में प्रवेश कराते अजित पवार (सोर्स: एक्स@AjitPawarSpeaks)
मुंबई: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले महायुति का विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) पर हमला तेज हो गया है। सत्तारूढ़ महायुति में शामिल घटक दल, एमवीए के घटक दलों को लगातार झटका दे रहे हैं। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड को उन्हीं के गढ़ में बड़ा झटका दिया है।
शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के कट्टर समर्थक माने जाने वाले अभिजीत पवार और हेमंत वानी को अजित पवार ने अपने पाले में खींच लिया। इस मौके पर अजित ने कांग्रेस के भी झटका दिया। अभिजीत व वानी के साथ कांग्रेस के चंद्रकांत दायमा भी अपने समर्थकों को लेकर एनसीपी में शामिल हो गए हैं।
महिला विकास मंडल सभागृह में आयोजित पक्ष प्रवेश समारोह में एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड के साए की तरह साथ रहनेवाले निजी सहायक तथा शरदचंद्र पवार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत पवार व प्रदेश महासचिव हेमंत वाणी सहित ठाणे शहर तथा मुंब्रा के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति एनसीपी में शामिल हुए।
पक्ष प्रवेश के मौके पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि जब अभिजीत जब यहां आ रहे थे तो कुछ लोग उन्हें फोन करके पूछ रहे हो… कहां जा रहे हो… हम बैठते हैं… कोई रास्ता निकालते हैं। इसके बाद अजित ने अप्रत्यक्ष तौर पर आव्हाड पर तंज कसते हुए कहा कि रास्ता कब निकालोगे… इसके पहले क्या कंचे खेल रहे हैं?
अजित पवार ने आगे कहा कि ठाणे जिले के कई सम्मानित लोग एक आदमी की वजह से एनसीपी छोड़ने को मजबूर हुए। लेकिन किसी ने भी इस बात पर आत्मचिंतन नहीं किया कि उन्होंने क्यों छोड़ा?
एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने यह भी कहा कि लोग काम करते समय गलतियां करते हैं, लेकिन अगर कोई जानबूझकर गलतियां करता है, तो कोई भी साथ नहीं रहेगा। नेताओं और पार्टियों को एक विजन की जरूरत होती है और उन्हें समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहिए।
हमारी पार्टी उसी तरीके से काम कर रही है। ऐसे लोगों के पार्टी में शामिल होने से राष्ट्रवादी पार्टी की ताकत बढ़ती है। हम संख्या की राजनीति कर रहे हैं। अजित पवार ने यह भी वादा किया कि पार्टी में नए लोगों का सम्मान किया जाएगा और पुराने लोगों का सम्मान बरकरार रखा जाएगा।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य की बहनों से वादा करते हुए कहा कि लाडली बहन योजना कभी बंद नहीं होने देंगे। उन्होंने ने यह भी स्पष्ट किया कि यह देखा जा रहा है कि बहनों को वास्तव में इस योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं?
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इस मौके पर एनसीपी के कोषाध्यक्ष विधायक शिवाजीराव गर्जे, मुख्य प्रवक्ता व ठाणे जिला अध्यक्ष आनंद परांजपे, प्रदेश महासचिव नजीब मुल्ला, युवा प्रदेश अध्यक्ष सूरज चव्हाण, प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम सारंग, सह कोषाध्यक्ष संजय बोरगे व अन्य उपस्थित थे।