बीएमसी (pic credit; social media)
Mumbai News In Hindi: दिवाली के बाद ठंड का मौसम शुरू हो जाता है और वायु प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ने लगता है, लेकिन इस वर्ष बेमौसम हुई बारिश ने शहर के वायु प्रदूषण को बढ़ने नहीं दिया, जिससे मुंबईकरों ने राहत की सांस ली।
विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश के बाद ठंड बढ़ेगी और हवा की रफ्तार धीमी होने से वायु प्रदूषण भी बढ़ेगा। ऐसे में बीएमसी पहले से ही एक्शन मोड में है और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बीएमसी के अंतर्गत निर्माणधीन इमारतों पर वायु प्रदूषण सेसंर लगाने का काम जारी है।
अब तक 535 निर्माणाधीन इमारतों पर सेंसर लगाए गए है। पर्यवारण विभाग के डिप्टी मुंसीपल आयुक्त अविनाश काटे ने बताया कि वायु प्रदूषण सेंसर निर्माणाधीन इमारतों में लगाने का काम तेजी से चल रहा है।
हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शहर में विभिन्न स्थानों में अब तक वायु प्रदूषण के 535 सेंसर लगाए जा चुके है, इसके अलावा 168 सेंसर विभिन्न इलाकों में अगले एक हफ्ते में लगाए जाएंगे। ऐसे में कुल मिलाकर 703 सेंसर लगा दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें :- Nashik में मनपा चुनाव आरक्षण की लॉटरी 11 नवंबर को, दलों में मची हलचल
बचे हुए निर्माणाधीन इमारतों पर सेंसर लगाने का काम नवंबर महीने तक पूरा हो जाएगा। इन सेंसर के माध्यम से प्रदूषण का स्तर निर्माणाधीन साइट्स पर देखा जाएगा। अगर प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा तो बीएमसी संबंधित निर्माणाधीन जगह से प्रदूषण बढ़ने का जवाब मांगेगी। पिछले वर्ष प्रदूषण बढ़ने पर बीएमसी ने बोरीवली और भायखला इलाके के सभी निर्माणाधीन इमारतों का काम नोटिस जारी कर बंद करा दिया था।