मुंबई एयरपोर्ट के बाद अब रेलवे को उड़ाने की धमकी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mumbai railway: मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने का धमकी भरा कॉल अफवाह साबित होने के बाद आज फिर मुंबई पुलिस का सिर दर्द बढ़ाने वाली खब़र है। मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक धमकी भरा कॉल आया जिसमें दावा किया गया कि सीएसएमटी स्टेशन पर बम रखा गया है। जीआरपी और बम निरोधक दस्ते को तुरंत सूचित किया गया और देर रात तक गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
मुंबई रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह एक फर्जी कॉल प्रतीत होता है, लेकिन जांच जारी है और कॉल करने वाले का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। तो वहीं मुंबई रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये कोई हॉक्स कॉल हो सकता है, लेकिन कॉल को गंभीरता से लेकर हमने जांच की।
ये भी पढ़े: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह, लगातार आए थे 3 कॉल
फिलहाल आज 26 जुलाई को जो धमकी मिली है उसमें भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है, अब कॉलर की तलाश की जा रही है। इस धमकी भरे कॉल के बाद मुंबई के कोलाबा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच चल रही है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
बता दें कि महाराष्ट्र के साथ-साथ देश में भी सार्वजनिक जगहों को बम से उड़ाने की अफवाहें तेजी पकड़ रही है। प्रशासन इस तरह की खबरों के कारण अलर्ट मोड पर आ गया है। 25 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई थी।
दरअसल, 25 जुलाई को मुंबई पुलिस को शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के ‘टर्मिनल 2’ पर बम विस्फोट की धमकी भरा फोन आया। खबर मिलते ही जांच एजेंसियां एक्टिव मोड पर आ गई और एयरपोर्ट की तलाशी ली। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई गहन जांच में एयरपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
बता दें कि श्री साईं बाबा संस्थान में भी गुरुवार को सुबह 8 बजे ऐसे ही एक ईमेल मिला जिसमें साईं मंदिर में बम रखे होने की धमकी दी गई थी। इससे सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर, बम निरोधक दल ने साईं मंदिर की गहन जांच की। लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ नहीं मिला।
हालांकि, संस्थान के सुरक्षा विभाग द्वारा गहन जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह एक शरारत थी। 2 मई को भी ऐसा ही एक ईमेल मिला था, जो भी एक शरारत थी। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि यह ईमेल उसी इलाके से या उसी व्यक्ति द्वारा किसी अलग नाम से भेजा गया था।