
आरे कॉलोनी (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: गोरेगांव के आरे कॉलोनी और डिंडोशी के वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को लोकसभा में मामला उठने के बाद इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के रीडेवलेपमेंट के लिए केंद्र सरकार ने जरूरी निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने राज्य सरकार को एक प्लान तैयार करने और संबंधित प्लान को मंजूरी देने के बाद भारत सरकार को प्रपोजल भेजने का निर्देश दिया है।
आरे कॉलोनी और डिंडोशी वन इलाके में कई वर्षों से रह रहे लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उनके रीडेवलेपमेंट का मामला लंबे समय से चल रहा है। यह मामला लोकसभा में गूंजा। मुंबई उत्तर पश्चिम के सांसद रविंद्र वायकर ने यह मुद्दा सदन में उठाया।
ये भी पढ़ें :- BMC बनाएगी 45 मीटर चौड़ी एलिवेटेड रोड, DBLR परियोजना से दहिसर-भायंदर का सफर होगा बेहद तेज






