सीए की कार से 45 लाख चोरी (pic credit; social media)
Cash Stolen from CA Car: गोवंडी पुलिस ने एक सनसनीखेज चोरी के मामले में अपनी तेज कार्रवाई से सबका ध्यान खींचा है। खुफिया सूचनाओं और गुप्त फील्ड वर्क के दम पर पुलिस उपायुक्त (जोन-6) समीर शेख के नेतृत्व में टीम ने बिहार के समस्तीपुर जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये वही आरोपी हैं जिन्होंने मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट तेज प्रकाश डांगी की कार से 45 लाख रुपए की नकदी चोरी की थी।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितेश कुमार महतो और उसके चचेरे भाई राहुल कुमार महतो के रूप में की है। घटना 19 सितंबर की रात करीब 8 बजे की है। डांगी ने नितेश और राहुल को अपने घर ड्राइवर की नौकरी पर रखा था। दोनों ने मालिक का विश्वास अर्जित किया और मौका पाकर 45 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
गोवंडी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंढरीनाथ सावंत के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में एक सप्ताह तक खाक छानते हुए आरोपियों का पता लगाया। खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर में दोनों आरोपियों को धर-दबोचा और 36,35,600 रुपए बरामद किए।
इसे भी पढ़ें- नागपुर में एक के बाद एक 9 घरों में की चोरी, धरा गया सेंधमार, 20 लाख का माल जब्त
पुलिस के अनुसार, नितेश और राहुल पहले से ही चोरी के मामलों में संदिग्ध थे, लेकिन इस घटना ने उनके खिलाफ सीधा सबूत पेश किया। घटना के समय डांगी ने अंधेरी में अपने एक दोस्त से नकदी ली थी और बैग उनकी कार में रखा था। मौके का फायदा उठाते हुए दोनों ने चोरी को अंजाम दिया।
गोवंडी पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी का परिणाम है। गिरफ्तार दोनों आरोपी अब हिरासत में हैं और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी किसी कुख्यात गैंगस्टर चंदन महतो से संबंधित नहीं हैं।
इस गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने यह संदेश दिया है कि किसी भी चोरी या अपराध को अंजाम देना आसान नहीं है और खुफिया नेटवर्क और तकनीकी निगरानी अपराधियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।