नागपुर क्राइम न्यूज
Nagpur Crime: परिमंडल 4 के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक लगातार सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने में क्राइम ब्रांच यूनिट 4 की टीम को सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी ने 9 स्थानों पर चोरी करने की जानकारी दी। उससे अब तक 20 लाख रुपये का माल जब्त किया जा चुका है। पकड़ा गया आरोपी शारदानगर, हुड़केश्वर रोड निवासी नमन छगन पेठे (19) बताया गया।
विगत 14 सितंबर को बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र के रेवतीनगर इलाके में रहने वाले सुभाष धारकर के यहां दिनदहाड़े चोरी हुई थी। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दिखाई दिया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। यूनिट 4 की टीम ने बेलतरोड़ी परिसर में ही गश्त के दौरान नमन को बगैर नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहन पर जाते देखा। संदेह के आधार पर उसे पकड़ा गया।
फुटेज से मिलान करने पर नमन द्वारा ही धारकर के घर चोरी किए जाने की बात सामने आई। पुलिस हिरासत में उससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की गई। नमन ने धारकर के घर के अलावा बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र में 3 वारदातों को अंजाम देने की जानकारी दी। हुड़केश्वर थाना क्षेत्र में 2, अजनी और प्रतापनगर थाना क्षेत्र में 1-1 वारदात को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस नेता देशमुख ने छोड़ी पार्टी, फौज संग पवार का थामेंगे हाथ, राजनीतिक हल्कों में आया भूचाल
पुलिस ने उससे नकद 78,000 रुपये, 2 मोबाइल फोन, सोने के जेवारत और दोपहिया वाहन सहित 20 लाख रुपये का माल जब्त किया। आगे की कार्रवाई के लिए नमन को बेलतरोड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया। इंस्पेक्टर कमलाकर गड्डिमे, एपीआई वैभव बारंगे, पीएसआई जितेशाचारी आरवेल्ली, विवेक झिंगरे, हेड कांस्टेबल नीलेश ढोणे, सतीश ठाकरे, देवेंद्र नवघरे, अभिषेक शनिवारे, पुरुषोत्तम जगनाड़े और गोविंद देशमुख ने कार्रवाई को अंजाम दिया।