प्रतीकात्मक तस्वीर (डिजाइन फोटो)
भरे जाएंगे 524 पद
इससे पहले आयोग ने पिछले साल दिसंबर में अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर 274 ग्रुप ए और बी पदों पर भर्ती के लिए एमपीएससी परीक्षा की अधिसूचना जारी की थी। इसके लिए 29 दिसंबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को होने वाली थी। लेकिन ईडब्ल्यूएस आरक्षण के कारण परीक्षा की तारीख बढ़ाकर 6 जुलाई कर दी गई थी। विभिन्न पदों की 524 रिक्तियां बढ़ा दी गई थी।
वर्ष 2025 से होगी वर्णनात्मक स्वरूप में परीक्षा
नया पाठ्यक्रम वर्ष 2023 से लागू होने वाला था, लेकिन विद्यार्थियों के विरोध के कारण इसे टाल दिया गया था। कई वर्षो से एमपीएससी की परीक्षा वर्णानात्मक स्वरूप में कराने की मांग हो रही थी। इस मांग को भी एमपीएससी ने स्वीकार कर लिया है। वर्ष 2025 से परीक्षा वर्णनात्मक स्वरूप में होगी।