नेवासा विधानसभा सीट (सौ.डिजाइन फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच सियासी हलचल शुरू हो चुकी है। राज्य में 20 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं जिसका ऐलान हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा किया गया है। वहीं, राज्य में 23 नवंबर को मतगणना की प्रक्रिया होगी। बता दें कि चुनाव की प्रक्रिया एक ही चरण में पूरी होगी। इसके लिए सभी पार्टियों के बीच चुनावी दाव पेंच शुरू हो गए हैं। इसके अलावा, सीटों के बंटवारे को लेकर महायुति और महाविकास अघाड़ी के दलों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में लोगों की नजरें क्षेत्रीय दल और राष्ट्रीय दल के उम्मीदवारों पर रहेंगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नेवासा विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार चुनाव में किसे मौका देगी।
चुनाव आयोग ने 288 विधानसभा क्षेत्रों वाले महाराष्ट्र में चुनाव कराने के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। राज्य में सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो सके इसके लिए शासन और प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इस चुनावी माहौल में नवभारत की टीम आपके लिए महाराष्ट्र की हर विधानसभा सीट का समीकरण पेश करेगी। जिससे आपके क्षेत्र से जुड़ा चुनावी समीकरण और जनता का मूड दोनों को समझने में आसानी हो।
महाराष्ट्र की नेवासा विधानसभा सीट 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह शिरडी लोकसभा क्षेत्र में शामिल है। जिसके अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र संगमनेर, शिरडी, कोपरगांव, श्रीरामपुर, अकोले और नेवासा शामिल है। नेवासा विधानसभा क्षेत्र का गठन परिसीमन आयोग द्वारा साल 2008 में किया गया था।
यह भी पढ़ें: जलगांव (जामोद) विधानसभा सीट: 2008 में परिसीमन के बाद BJP ने लगाई हैट्रिक, इस बार त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद
नेवासा महाराष्ट्र का एक विधानसभा क्षेत्र है। 2008 में इसका गठन होने के बाद यहां अभी तक तीन बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। साल 2019 की बात करें तो इस निर्वाचन क्षेत्र पर शंकरराव गडाख ने बीजेपी उम्मीदवार को भारी मतों से हराया था। इसके अलावा वह पहले भी वर्ष 2009 में नेवासा विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं। हालांकि उस समय उन्होंने एनसीपी से चुनाव लड़ा था। जिसके बाद साल 2017 में उन्होंने क्रांतिकारी शेतकरी पार्टी की स्थापना की और 2020 में इस पार्टी को भंग करके शिवसेना में शामिल हो गए। साल 2014 के चुनाव की बात करें तो इस समय यहां पर स्थानीय लोगों ने बीजेपी के उम्मीदवार बालासाहेब मुरकुटे को चुना था।
वर्ष | दल | नाम |
---|---|---|
2009 | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी | शंकरराव गडाख |
2014 | भारतीय जनता पार्टी | बालासाहेब मुरकुटे |
2019 | क्रांतिकारी शेतकरी पार्टी | शंकरराव गडाख |
वर्तमान में नेवासा विधानसभा सीट पर शंकरराव गडाख विधायक हैं। ऊपर दिए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में लोगों ने शंकरराव गडाख पर भरोसा जताया था। हालांकि 2014 में बीजेपी इस क्षेत्र से चुनाव जीतने में कामयाब रही। ऐसे में संभावना है कि एनसीपी और बीजेपी के उम्मीदवारों में टक्कर देखने को मिल सकती है। बीजेपी इस बार जीत के लिए पूरा जोर लगाएगी, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा का कि एनसीपी और बीजेपी में कौन बाजी मार सकता है।